हाईलाइट
  • जैश-ए-मोहम्मद के थे दोनों आतंकी
  • पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
  • सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की पहचान शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद जिगर के रूप हुई है। दोनों जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे। मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से एक एसएलआर और एक पिस्टल मिली है।

सुरक्षाबलों को पुलवामा के रुबगम में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पहले से थी। शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद से पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

आतंकियों से मुक्त हुआ बारामूला

कश्मीर के बारामूला जिले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों से मुक्त कर दिया है। उत्तरी कश्मीर के आतंक प्रभावित जिलों में से एक बारामूला घाटी का पहला ऐसा जिला घोषित हो गया है, जहां अब कोई आतंकी मौजूद नहीं है। बीते दिनों तीन आतंकियों के मार गिराने के बाद सेना ने इस जिले को आतंकी मुक्त घोषित कर दिया। 
 

Created On :   1 Feb 2019 9:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story