देश में तेजी से बढ़ रहा बेरोजगारी का संकट, अगस्त महीने में 15 लाख लोगों की गई नौकरी

Employment Crisis in Corona देश में तेजी से बढ़ रहा बेरोजगारी का संकट, अगस्त महीने में 15 लाख लोगों की गई नौकरी
हाईलाइट
  • देश में 1 महीने में गई 15 लाख लोगों की नौकरी
  • मोदी सरकार पर भाजपा सांसद ने साधा निशाना
  • मोदी सरकार बता रही है जीडीपी के बढ़ते आकंड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित किया है। ज्यादातर सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। लोगों के हाथों से रोजगार छिन रहा है। बेरोजगारी की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अलाम कुछ ऐसा है कि अकेले अगस्त महीने में 15 लाख लोग बेरोजगारी हो गए। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गई। इस एक महीने में केवल ग्रामीण भारत के इलाकों में करीब 13 लाख लोगों की नौकरियां चली गई। 

देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं पर के निशाने पर भी है। जहां, सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 फीसदी का उछाल बता रही है। वहीं, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के करीब 1.5 मिलियन से अधिक लोोगं ने अपनी नौकरी खोई है। स्वामी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ऐसा तभी होता है जब कोई इंसान 18-18 घंटे काम करता है। वाह मोदीजी वाह। 

सीएमआईई के मुताबिक सीएमआईई के अनुसार, राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.95 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई में 8.32 प्रतिशत पर पहुंच गया। आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई में यह 8.3 प्रतिशत, जून में 10.07 प्रतिशत, मई में 14.73 प्रतिशत और अप्रैल में 9.78 प्रतिशत पर थी। मार्च के महीने में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से ठीक पहले, शहरी बेरोजगारी दर करीब 7.27 प्रतिशत थी। रिपोर्ट पर गौर करें तो कुल श्रम बल का आकार भी बढ़ा है। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई फर्म बंद हो गए। इन कंपनियों के बंद होने से रोजगार का बाजार सिकुड़ गया और लोगों को रोजगार मिलने में दिक्कत होने लगी। 

 

Created On :   2 Sept 2021 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story