आरटी-पीसीआर जांच में 124 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोविड पॉजिटिव

124 international travelers found covid positive in RT-PCR test
आरटी-पीसीआर जांच में 124 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोविड पॉजिटिव
नई दिल्ली आरटी-पीसीआर जांच में 124 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले कोविड पॉजिटिव
हाईलाइट
  • कुल 19
  • 227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विदेशी यात्रियों के लिए देश में आने पर आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य किए जाने के बाद कुल 124 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत में अब तक 11 प्रकार के वेरिएंट मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि 24 दिसंबर, 2022 से 3 जनवरी तक देश के सभी एयरपोर्ट पर कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई है।

124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे मिले, जिसमें 14 सैंपल में एक्सबीबी1 समेत एक्सबीबी वेरिएंट पाया गया। अन्य एक्सबीबी वेरिएंट एक्सबीबी2, एक्सबीबी3, एक्सबीबी4, एक्सबीबी5 हैं। सूत्र ने कहा कि अब तक एक नमूने में बीएफ 7.4.1 वेरिएंट पाया गया है। हालांकि, सूत्र ने कहा कि 11 वेरिएंट में से एक भी वैरिएंट अधिक समस्या पैदा नहीं करता है और अब तक इससे कोई प्रभाव नहीं देखा गया है।

देश में पाए गए अन्य वेरिएंट में बीए5, बीक्यू 1.1 और बीक्यू 1.122, बीक्यू 1. 1.5, सीएच 1.1, सीएच 1.1.1, बीएफ 7.4.1 और बीबी3ए शामिल हैं। हालांकि, सूत्र ने कहा कि देश में अभी तक इन वेरिएंट्स का कोई असर नहीं देखा गया है। लेकिन, जनवरी का महीना कोविड की ²ष्टि से महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा, इन सभी वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन प्रभावी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story