मौसम अपडेट: अगले हफ्ते से वापस बदलेगा मौसम, ठंड का दूसरा दौर होगा शुरू, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम

अगले हफ्ते से वापस बदलेगा मौसम, ठंड का दूसरा दौर होगा शुरू, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम
  • देश के मौसम में दिख रहा बड़ा बदलाव
  • प्रदेश के मौसम के तापमान में फिर देखने मिलेगा उतार-चढ़ाव
  • मौसम विभाग की तरफ से कोहरे का अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं कोहरे से लोग परेशान हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर भी जारी है। ऐसे में एमपी में अब तक शीतलहर का दौर जारी था, लेकिन हवा का रुख बदलने से प्रदेश में थोड़ा आराम मिल रहा है। लेकिन कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में एमपी के मौसम में वापस से बदलाव देखने मिल सकता है। बताया जा रहा है कि, 25 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही तापमान में वापस से गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?

वर्तमान की बात करें तो, मौसम सामान्य रहने की संभावना है। 25 दिसंबर के बाद मौसम के तापमान में वापस से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके असर से 28 दिसंबर से बादल छा सकते हैं। प्रदेश के कई सारे जिलों में बादल छाने के साथ-साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान घने कोहरे के साथ-साथ तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े -पड़ोसी मुल्क में फिर मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना, बीते 2 दिनों में 3 मंदिरों में तोड़फोड़, 8 प्रतिमाएं खंडित

जेट स्ट्रीम सक्रीय

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिम उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो कि पाकिस्तान और जम्मू पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रीय है। जबकि पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे हुए पाकिस्तान पर भी एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। वहीं, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का बना हुआ क्षेत्र शनिवार को अदबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख भी बदल सकता है। इस सब प्रक्रिया का असर सबसे ज्यादा तापमान में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े -गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

कोहरे का अलर्ट कहां?

मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई सारे जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरा कला, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर के अलावा और भी कई सारी जगहें शामिल हैं। बता दें, कोल्डवेव या कड़ाके की ठंड का कोई विशेष अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

यह भी पढ़े -एमपी के मौसम में दिखने लगा बदलाव, ठंड से मिल सकती है राहत, कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम के हाल

Created On :   21 Dec 2024 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story