एयरफोर्स जेट क्रैश हादसा: एमपी के शिवपुरी एयफोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट हुआ क्रैश, जलते हुए प्लेन का वीडियो आया सामने

एमपी के शिवपुरी एयफोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट हुआ क्रैश, जलते हुए प्लेन का वीडियो आया सामने
  • एमपी के शिवपुरी में हुई दुर्घटना
  • मिराज 2000 फाइटर जेट हुआ क्रैश
  • वीडियो आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में शिवपुरी के नरवर इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां पर एयरफोर्स जेट क्रैश हो गया है। बता दें, हादसे में दोनों ही पायलटों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं। जेट ने घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग की है।

क्या है पूरा मामला?

शिवपुरी के पास गुरुवार को ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ये विमान अपनी रूटीन ट्रेनिंग उड़ान पर था। रक्षा अधिकारी ने बताया है कि, दुर्घटना की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्यायरी का आदेश जारी किया है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

डसॉल्ट का क्या है कहना?

डसॉल्ट के मुताबिक, फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन की तरफ से तैयार किया गया मल्टीरोल फाइटर जेट मिराज 2000 ने पहली बार साल 1978 में उड़ान भरी थी। 600 मिराज 2000 को तैयार किया गया, जिसमें से 50 प्रतिशत को भारत सहित आठ देशों में निर्यात किया गया था। भारतीय वायुसेना में मिराज 2000 की सफलता कारगिल युद्ध में देखने को मिली थी। बता दें, मिराज 2000 का सिंगल-सीटर वर्जन भी है।

Created On :   6 Feb 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story