Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कल जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वाहनों की नो एंट्री से कई किलोमीटर तक चलना पड़ सकता है पैदल

महाकुंभ में कल जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वाहनों की नो एंट्री से कई किलोमीटर तक चलना पड़ सकता है पैदल
  • 15 और 16 फरवरी को महाकुंभ में वाहनों का प्रवेश निषेध
  • मेले के बाहरी इलाकों में देखने को मिल सकता है जाम
  • कई किलोमीटर चलना पड़ेगा पैदल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में अयोजित महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में स्नान करने के लिए अब भी श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने पर और बढ़ती हुई भीड़ को देखकर महाकुंभ को एक बार फिर से 'नो व्हीक जोन' घोषित कर दिया है। महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मेले के अंदर सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी वाहनों का ही प्रवेश होगा।

जाम की बन सकती है स्थिति

मेले के अधिकारी के अनुसार, 15 और 16 फरवरी को मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इसी के चलते मेले के बाहरी इलाकों में जाम जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है, इससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा और तो और काफी ज्यादा दूर तक पैदल भी चलना पड़ेगा।

पुलिस की तरफ से बनाए गए पार्किंग स्थल

शनिवार और रविवार को छुट्टी भी रहती है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ पहुंची है। इसके चलते ही कुंभ में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए ही कई जगह पर पार्किंग स्पॉट बनाए हैं। जहां पर लोग आराम से अपनी गाड़ियों को पार्कर कर सकते हैं और उसके बाद श्रद्धालु पैदल या ई-रिक्शा की मदद से महाकुंभ में आकर स्नान कर सकता है। महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते उस क्षेत्र में तो जाम लगा ही है, साथ ही इससे प्रयागराज के कई जगहों पर भी भारी जाम देखने को मिल रहा है।

Created On :   15 Feb 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story