एक्शन मोड में सीएम योगी: महाकुंभ में हुई भगदड़, शिकायतें और वीवीआईपी प्रोटोकॉल पर सीएम योगी भड़के, अधिकारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

- महाकुंभ में आई परेशानी पर सीएम योगी भड़के
- विभिन्न अव्यवस्थाओं और वीवीआईपी प्रोटोकॉल की शिकायत मिली
- सीएम योगी अपना सकते हैं सख्त रुख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने इस बैठक में प्रयागराज की परेशानियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कई बड़े अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण पर ज्यादा सख्ती दिखाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा है कि, पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अवस्था पर आप लोगों े गैर जिम्मेदाराना काम किया है।
अधिकारियों को लगई सीएम योगी ने फटकार
यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े अधिकारियों की इस मीटिंग में क्लास लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, मेला डीआईजी वैभव कृष्णा और मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के बीच समन्वय की समस्या को लेकर भी सीएम योगी काफी ज्यादा नाराज नजर आए थे। सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ के बाद इन अधिकारियों पर जमकर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी विधायकों को मंत्रियों को मिले हुए प्रोटोकॉल को लेकर भी काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि, किसी भी सत्ताधारी दल के नेता को जबरदस्ती प्रोटोकॉल ना दें। सूत्रों के मुताबिक, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों की लापरवाही की रिपोर्ट सीएम योगी को दी है। महाकुंभ में इनमें से कई अधिकारी निलंबित भी हो सकते हैं और अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर भी हो सकता है।
Created On :   11 Feb 2025 4:11 PM IST