महाकुंभ 2025: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'ये सिलसिला रहेगा अगले 9 दिन तक जारी'

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये सिलसिला रहेगा अगले 9 दिन तक जारी
  • महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़
  • सीएम योगी ने दी भीड़ पर प्रतिक्रिया
  • रामलला के दर्शन के लिए आए लाखों श्रद्धालु

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लाखों में भीड़ आ रही है, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। युवा उद्यमियों से संवाद हेतु लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम में सीएम योगी ने अपनी बातें सामने रखी हैं। सीएम योगी ने कहा है कि, महाकुंभ में भीड़ का अपना अलग आनंद, थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है लेकिन चलना चाहिए ये ही जीवन है। महाकुंभ अयोध्या में भीड़ तो है लेकिन उसका भी एक अलग ही आनंद है।

युवा उद्यमियों से क्या बोलना है सीएम योगी का?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये क्षण हमारे लिए बहुत ही अहम है जब महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जो आज तक का पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुआ है। जिसमें, अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। साथ ही ये सिलसिला अगले नौ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है।

सीएम योगी ने क्या कहा?

इसके अलावा युवा उद्यमियों से बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश की आस्था को सम्मान मिला है। 500 साल का इंतजार खत्म हुआ और अब हम भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जा सकते हैं। साल 2016-17 में जब राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सिर्फ 2 लाख 35 हजार थी और 2024 में ये संख्या 14 से 15 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की है।'

Created On :   17 Feb 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story