महाकुंभ 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
- महाकुंभ 2025 की शुरुआत
- पीएम मोदी ने प्रथम स्नान की दी बधाई
- सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (13 जनवरी) को महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने पहुंच रही है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को महाकुंभ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि प्रयागराज अनगिनत लोगों से भरा हुआ है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी को महाकुंभ की बधाई दी। योगी ने कहा कि, चलिए सनातन संस्कृति की इस परंपरा का हिस्सा बनें।
पीएम मोदी का एक्स पोस्ट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज (13 जनवरी) से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।
उन्होंने एक्स पोस्ट पर आगे लिखा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि प्रयागराज अनगिनत लोगों से भरा हुआ है, जो वहां आ रहे हैं, पवित्र स्नान कर रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं। सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शानदार प्रवास की शुभकामनाएं। पीएम ने आगे लिखा, भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन! आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाते हुए महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हुआ। महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा कि आइए, महाकुंभ 2025 में सहभागी बनकर सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें। मां गंगा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।
Created On :   13 Jan 2025 10:29 AM IST