वोटिंग से पहले गोलीबारी: कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़
- दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका
- जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग
- मतदान से पहले आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़
डिजिटल डेस्क, कुलगाम। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।
कश्मीर जोन पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुलगाम के आदिगाम देवसर एरिया में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आपको बता दें जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है, उससे पहले आज सुबह कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकियों औक सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई। पूरे इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूत्रों से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। अभियान के बीच में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
Created On :   28 Sept 2024 9:37 AM IST