सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों-सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान जख्मी
- कुलगाम में मुठभेड़
- सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया
- आतंकियों ने शुरू की थी गोलीबारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बेहिबाग क्षेत्र स्थित कद्देर गांव में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पांच आतंकी ढेर हो गए। जबकि दो जवान जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बुधवार को खुफिया सूचना मिली थी कि, इलाके में आतंकवादियों के छिपे हुए हैं। जिसके तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
आतंकियों ने चलाई गोली
आपको बता दें कि, घेराबंदी के वक्त आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इंडियन आर्मी की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 19 दिसंबर 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। वहीं, चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने इसके बाद प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों ने किए थे कई आतंकी ढेर
बता दें कि, हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवान भी घायल हुए हैं। चिंता की बात यह है कि आतंकी गतिविधियां अब जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों में भी फैल रही हैं, जो इस तरह की घटनाओं से अब तक मुक्त थे, जैसे कि कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू में चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ के इलाके। कश्मीर में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों और उन क्षेत्रों में धकेल दिया है जो आतंकवाद से मुक्त थे, जहां वे छिपते हैं।
सूत्रों का कहना है कि बढ़ते आतंकवाद और आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल से खतरा बढ़ा है। लगातार हो रहे हमलों ने राजनीतिक आलोचना को जन्म दिया है, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है और लोगों की चिंता को बढ़ाया है। पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर घाटी को जम्मू से विभाजित करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद में उछाल देखा गया है।
Created On :   19 Dec 2024 10:04 AM IST