Jammu and Kashmir terrorist attack: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकवादी, विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की करी हत्या, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकवादी, विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की करी हत्या, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू
  • जम्मू-कश्मीर में कम नहीं हो रहे आतंकी हमले
  • आतंकियों ने किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो मेंबरों को मारा
  • सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर कायराना हरकत की है। दहशतगर्दों ने केंद्र शासित राज्य के किश्तवाड़ जिले में विलेज ग्रुप के दो सदस्यों को अगवा कर उनका मर्डर कर दिया। अभी दोनों की डेड बॉडी बरामद नहीं हुई है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर के सत्ताधारी दल जेकेएनसी ने बयान जारी कर घटना की निंदा की है। पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और सीएम उमर अब्दुल्ला विलेज डिफेंस के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक चलने वाली शांति हासिल करने में रूकावट बने हुए हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। मृतकों के नाम नजीर अहमद और कुलदीप कुमार बताए जा रहे हैं।

वहीं, राज्य के सबसे बड़े विपक्षी दल बीजेपी के मीडिया सह-संयोजक साजिद यूसुफ शाह ने इस घटना पर कहा, मैं नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनकी किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। इस साथ उन्होंने कहा कि हिंसा के इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और जिन लोगों ने यह जघन्य अपराध किया है उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमले को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "किश्तवाड़ में VDG सदस्यों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"

सुपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी

वहीं सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक जवानों ने दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया है। दरअसल, सेना को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि आतंकवादी सगीपोरा सोपोर इलाके में मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।

Created On :   8 Nov 2024 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story