छापेमारी: भारत पर बड़े आतंकी हमले की फिराक में आईएसआईएस, एनआईए की महाराष्ट्र और कर्नाटक के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, 13 गिरफ्तार

भारत पर बड़े आतंकी हमले की फिराक में आईएसआईएस, एनआईए की महाराष्ट्र और कर्नाटक के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, 13 गिरफ्तार
  • एनआईए की 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
  • 13 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए)ने शनिवार सुबह-सुबह कर्नाटक और महाराष्ट्र में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने ये छापेमारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को लेकर की गई है, जो कि अभी भी जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार , 'एएनआई के द्वारा आज सुबह से कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया।'

13 गिरफ्तार

एजेंसी के मुताबिक, 'इन ठिकानों पर तलाशी के बाद पुणे से आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।' बता दें कि भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने के लिए एनआईए व्यापक जांच अभियान चला रही है। इससे पहले भी एजेंसी की तरफ से इस तरह की छापेमारी की गई है, जिनमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में हो रही कार्रवाई

एनआईए की छापेमारी के बीच इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर अधिकारियों को कोई बड़ा सबूत मिलता है, तो देश में अन्य जगहों पर भी छापेमारी हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो छापेमारी वाली लोकेशन की संख्या बढ़ जाएगी। बता दें कि जिस मामले में एनआईए की तरफ से कार्रवाई हो रही है, वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है। एजेंसी से जुड़े सूत्र के मुताबिक, अभी भी आईआईएस के कुछ आतंकी एक्टिव हैं, जो भारत में भी मौजूद हो सकते हैं।

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी आईएसआईएस के बडे़ आतंकी प्लान का पर्दाफाश हुआ था, तब ISIS के गिरफ्तार एक आतंकी के कबूलनामे से कई खुलासे हुए थे। उसने बताया कि उनकी योजना अहमदाबाद और गांधी नगर जैसे बड़े शहरों में बड़े धमाके करने की थी। इसके अलावा उनके निशाने पर भारत के कुछ महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की बकायदा रेकी की गई तस्वीरों को पाकिस्तान और सीरिया भेजा गया था।

Created On :   9 Dec 2023 9:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story