दिल्ली एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में जोरदार बारिश, जलभराव के चलते आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में जोरदार बारिश, जलभराव के चलते आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी में अगले 4 दिनों में तेज बारिश का अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। जिससे लंबा जाम लग गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि कल शाम से ही दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली थी। आसमान में काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया था। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में हुई बारिश

आज राजधानी दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहणी, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, डीयू, दिलशाद गार्डन और पंजाबी बाग समेत कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से कई जगहों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

बता दें कि देश में मानसून के आने के बाद मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लेकर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश का दौर जारी है। इन राज्यों में भी भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। खासकर केरल और गुजरात में स्थिति बेहद खराब रही। यहां सड़क से लेकर लोगों के घरों में पानी घुस गया।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि आज मध्यप्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक इन जिलों में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। जिन जिलों में विभाग ने भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है वो हैं - इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और निवाड़ी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 7 जुलाई से बारिश का एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते 9 जुलाई तक तेज बारिश होगी।

वहीं बात बीते 24 घंटे की बात करें तो टीकमगढ़ और इंदौर में तेज बारिश हुई। टीकमगढ़ में तो केवल दो ही घंटे में 5 इंच तक पानी गिर गया। इस दौरान सड़क से लेकर मकानों तक में पानी भर गया। वहीं इंदौर के महू और बुरहानपुर में भी कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जलभराव देखा गया। पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 5.19 इंच, बैतूल में 1.99, रतलाम में 1.69 और खजुराहो में 1.02 इंच बारिश हुई।

Created On :   6 July 2023 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story