Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 Dec 2024 7:54 PM IST
Jabalpur News: अवैध रास्तों से ट्रेनों में यात्रियों तक पहुँच रहा खाना
ट्रेनों में खाना बेचने वाले अवैध वेंडरों का कारोबार ज्यादा दिनों तक बंद नहीं रह सकता। पिछले दिनों आरपीएफ की कार्रवाई के बाद ठंडे पड़े अवैध वेंडर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इनका पूरा नेटवर्क गोपनीय रूप से ट्रेनों तक खाना पहुँचाने सक्रिय है। बीच-बीच में इन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई होने पर ये कुछ दिन के लिए शांत बैठ जाते हैं मगर थोड़े दिन बाद ही सुरक्षा कर्मियों की नजर बचाकर अपने काम को अंजाम देने लगते हैं।
- 12 Dec 2024 7:43 PM IST
Jabalpur News: 86 एकड़ जमीन पर बन रही जिले की सबसे बड़ी गौशाला
खमरिया के आगे कुंडम रोड पर ग्राम उमरिया में 86 एकड़ जमीन पर जिले की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। 42 करोड़ की लागत से बनने वाली इस गौशाला का भूमिपूजन 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। नगर निगम के वार्ड क्रमांक-79 में बन रहे इस प्रोजेक्ट का जिम्मा जिला प्रशासन और नगर निगम को संयुक्त रूप से सौंपा गया है।
- 12 Dec 2024 7:31 PM IST
Jabalpur News: जमीनों का रिकाॅर्ड अब महीनों में नहीं मिनटों में मिल जाएगा
एक सदी से भी अधिक समय के दस्तावेज तलाशने के लिए अब बहुत अधिक वक्त नहीं लगेगा, बल्कि कुछ ही पलों में सारे दस्तावेज आपके सामने आ जाएँगे। दस्तावेजों से दीमक या चींटी मार पाउडर की महक भी नहीं आएगी, क्योंकि सारे दस्तावेज प्लास्टिक के बॉक्स में सुरक्षित किए जा रहे हैं। इसके लिए जिले भर के सरकारी विभागों के कर्मचारियों का सहारा लिया जा रहा है और उन्हें कलेक्ट्रेट में राजस्व रिकाॅर्ड सुरक्षित रखने के लिए बुलाया जा रहा है।
- 12 Dec 2024 7:24 PM IST
Jabalpur News: हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की हत्या
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदन काॅलोनी तिराहे पर 1 दिसम्बर को केशरी सेन नामक व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के साले व उसका सहयोग करने वाली साले की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने जीजा केशरी की हत्या की थी।
- 12 Dec 2024 7:20 PM IST
डी गुकेश ने जीता वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब
सिंगापुर में गुरुवार को आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल राउंड जीतकर 18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5 - 6.5 से मात दी है। इसी के साथ वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं।
- 12 Dec 2024 7:11 PM IST
Jabalpur News: धान उपार्जन में कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं होगी
धान खरीदी में एकदम से तेजी आ गई है। जहाँ मंगलवार को केवल 1861 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी, वहीं बुधवार को इसमें इतनी तेजी आ गई और खरीदी 40 हजार मीट्रिक टन को पार कर गई। किसानों ने भी खासी रुचि दिखाई है। एक दिन पहले तक जहाँ केवल 174 किसान ही केन्द्र पहुँचे थे, वहीं बुधवार तक यह संख्या 453 हो गई। वहीं इस बीच कलेक्टर ने सख्त रुख दिखाते हुए चेतावनी जारी की है कि धान उपार्जन में किसी प्रकार की बाधा पैदा की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- 12 Dec 2024 7:04 PM IST
Jabalpur News: मण्डला का दूसरा वैकल्पिक मार्ग नये साल तक बनकर तैयार होगा
कुण्डम से निवास मार्ग जो 23 किलोमीटर के एरिया में अपग्रेड किया जा रहा है वह 6 किलोमीटर के दायरे में नहीं बन सका है। इस सड़क को सेंट्रल के 35 करोड़ रुपए के फण्ड से अपग्रेड किया जा रहा है। इस मार्ग पर पड़ने वाले 5 गाँव के जंगली एरिया में सड़क का काम बीते एक साल से नहीं हो सका है। इस हिस्से में काम न होने की वजह यही है कि इसमें वर्क के लिए वन विभाग अनुमति नहीं दे रहा है।
- 12 Dec 2024 7:00 PM IST
SC ने मंदिर-मस्जिदों से जुड़े नए मुकदमों और सर्वे पर लगाया स्टे
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने गुरुवार को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट मामले पर बड़ा फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान जस्टिस खन्ना ने कहा कि इस मामले में सुनवाई जारी रहेगी। इसके लिए अगली तिथि तक कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नए मुकदमे दाखिल होने में कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन कोर्ट उन्हें दर्ज न करें। दरअसल, सीजेआई का सीधा मतलब यह था कि कोर्ट इन मुकदमों पर आगे कार्रवाई करने से बचें।
- 12 Dec 2024 6:57 PM IST
Jabalpur News: क्लोन बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले भेजे गए जेल
प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के क्लोन चैक बनाकर उनके अकाउंट से 5 करोड़ की राशि निकालने वाले तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार को जेल भेज दिया गया है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी तीन युवकों ने वर्ष 2018-19 में विभिन्न विभागों के क्लोन चैक बनवाए। इसके बाद उन्हें बैंक में लगाया और इस दौरान चैक संख्या और हस्ताक्षर एकदम मिलते-जुलते होने के कारण बैंक ने यह राशि उन खातों में ट्रांसफर कर दी, जिन खातों का नाम चैक में लिखा हुआ था।
- 12 Dec 2024 6:47 PM IST
इसरो की बड़ी सफलता, CE-20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज गुरूवार को सीई20 क्रायोजेनिक इंजन का समुद्र तल पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण सामान्य वातावरण परिस्थितियों में हुआ। परीक्षण के सफल को काफी महत्तवपूर्ण माना जा रहा है। इसरो का आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Created On :   12 Dec 2024 7:58 AM IST