हरियाणा के अंबाला में बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, ट्रैनिंग के दौरान हुआ हादसा, पायलट ने पैराशूट खोलकर बचाई जान

- हरियाणा के पंचकूला में हादसा
- भारतीय सेना का फाइटर जेट क्रैश
- पायलट ने पैराशूट खोलकर बचाई जान
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट ने प्लेन से कूदकर अपनी जान बचाई है। इस संबंध में एयर फोर्स ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। जिसके मुताबिक, यह हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ था। जब फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस के लिए टेकऑफ हुआ था। इसके बाद अंबाला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के पास फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस घटना को लेकर गांव के लोगों के बीच सनसनी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे के दौरान पायलट ने पैराशूट अपनी जान बचा ली है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
पायलट ने पैराशूट खोलकर बचाई जान
इस घटना के बारे में इंडियन एयरफोर्स ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से फाइटर जेट क्रैश हो गया था। पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए जेट को आवास से दूर ले गया। इसके बाद पायलट ने पैराशूट के जरिए सफलतापूर्वक लैंडिंग की।
भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल है एयरक्राफ्ट
बता दें, इस घटना में क्षतिग्रस्त हुए जगुआर जेट को इंडियन एयरफोर्स ने शमशीर नाम दिया है। यह एयरक्राफ्ट साल 1979 में वायुसेना के बेड़े का हिस्सा रह चुका है। इसके बाद वर्तमान में भी इसे बेड़े में शामिल किया गया है। बता दें, भारतीय वायुसेना में जगुआर एयरक्राफ्ट को समय के साथ-साथ अपग्रेड किया जा रहा है। इस एयरक्राफ्ट की स्पीड Mach 1.05 (1350 किमी प्रतिघंटा) है। जगुआर एयरक्राफ्ट रफ सरफेस पर भी लैंड करने की खासियसत रखता है।
Created On :   7 March 2025 7:33 PM IST