पहलवानों को जातियों में बांट रही सरकार, इनकी जाति केवल तिरंगा, खाप महापंचायत में बोले टिकैत बंधू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत बुलाई गई थी। मुजफ्फरपुर में हुई इस पंचायत में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खाप नेता सम्मिलित हुए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि, सरकार को यह याद रखना चाहिए कि हमने केवल 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद कुछ भी हो सकता है। बता दें कि 30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने अपना फैसला टाल दिया था। उनका अल्टीमेटम 4 जून को समाप्त हो जाएगा।
महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि खाप महापंचायत में नेता जो भी निर्णय लेंगे वो सर्वमान्य होगा। बलियान खाप के प्रमुख टिकैत ने बताया कि खाप नेताओं ने 2 जून को कुरूक्षेत्र में एक और महापंचायत बुलाई है। जिसमें लिया गया फैसला महापंचायत का आखिरी फैसला होगा।
पहलवानों को जातियों में बांट रही सरकार - राकेश टिकैत
खाप में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, पहलवानों को सरकार जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है। लेकिन जो लड़े उनकी कोई जाति नहीं थी वह एक योद्धा थे। इन लड़कियों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। इससे पहले भी उन्होंने धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश की। ये केवल लोगों को बांटना चाहते हैं। मैं इन्हें बता दूं कि इन लड़कियों और पहलवानों की जाति केवल तिरंगा है और उनकी इस लड़ाई में सभी समाज के लोग मिलकर उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति और सरकार से मुलाकात करेंगे। खाप और पहलवान हारेंगे नहीं।
किसान नेता ने कहा, पुलिस ने इन लड़कियों को परेशान किया, इन पर अत्याचार किए। फिर भी ये लड़ाई जारी रहेगी। जरूरत पड़ने पर यह देशव्यापी हो जाएगी।
अगर आरोप सच साबित हुए तो फांसी पर लटकने को तैयार - बृजभूषण सिंह
वहीं इस मामले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संध के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों की पहले कुछ और मांग थीं, अब कुछ और हो गईं। वो लगातार शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले ही कहा था कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप साबित हो जाएंगे तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं अपनी इस बात पर अभी भी कायम हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच का इंतजार कीजिए। जो भी जांच में सामने आएगा और जो रास्ता कोर्ट दिखलाएगा मैं उस पर चलूंगा।
Created On :   1 Jun 2023 8:02 PM IST