मुफ्त इलाज: Ayushman Card Download करके 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवाएँ
- इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है।
- योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास Ayushman Card होना जरुरी है।
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। Ayushman Card Download: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत वर्ष 2018 PM नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास Ayushman Card होना जरुरी है।
इस योजना के मिलने वाला कार्ड उन्ही परिवारों को दिया जाता है जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शामिल होता है। अगर आपके परिवार का नाम भी आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शामिल हुआ है तो आप भी Ayushman Card Download कर सकते है। इससे जुडी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।
आयुष्मान कार्ड क्या है
आयुष्मान कार्ड एक प्रकार का हेल्थ कार्ड होता है जिसे आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से भारत के गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की एक सीमा दी जाती है। जिसका इस्तेमाल वह आयुष्मान भारत योजना से जुड़े किसी भी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने में कर सकतें है। हाल ही में आयुष्मान कार्ड का नाम बदल कर ABHA Card (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड) कर दिया गया है।
आयुष्मान कार्ड के फायदे
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की लिस्ट में शामिल परिवारों को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार है:
- डॉक्टर का परामर्श शुल्क का भुगतान इस कार्ड से कर सकते है।
- विभिन्न चिकित्सा परीक्षणों के लिए शुल्क आयुष्मान कार्ड से दे सकते है।
- दवाइयों के खर्च इस कार्ड से भुगतान कर सकते है।
- चिकित्सा संस्थान में रहने के दौरान रहने और खाने का खर्च।
- इलाज करवाने के लिए दूसरी जगह यात्रा करना पढ़ रहा है तो इसका भुगतान भी इसके जरिए कर सकते है।
- अस्पताल में 15 दिनों तक का खर्च आयुष्मान कार्ड के जरिए स्वीकार किया जा सकता है।
- बड़ी-बड़ी बिमारियों के ऑपरेशन के खर्चों का भुगतान गरीब परिवार इस कार्ड से कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड योग्यता
Ayushman Card Download करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होना अवश्यक है:
- आप भारत के नागरिक हो।
- आर्थिक रूपये से कमजोर वर्ग मे शामिल हो।
- सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हो।
- Ayushman Card के लिए आपने आवेदन किया हो।
Ayushman Card Download कैसे करे
अगर आपके परिवार का नाम भी आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल है और आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें:
Step 1: सर्वप्रथम आप NHA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: NHA Beneficiary Portal पर अपने Registered Mobile Number से लॉगिन करना होगा।
Step 3: लॉगिन होने के पश्चात आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि।
Step 4: सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दे।
Step 5: अब आपको Verify and Approve के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको Action सेक्शन मे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ से आपको आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।
इस प्रकार आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल मुफ्त इलाज प्राप्त करने में कर सकते है।
Created On :   2 April 2024 6:05 PM IST