मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौंदा पटाखा बाजार में लगी आग, कई दुकान जलकर हुई खाक, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

- 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
- किसी के हताहत की खबर नहीं
- जबलपुर के कठौंदा पटाखा बाजार में लगी आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जबलपुर के कठौंदा पटाखा बाजार में रविवार शाम को आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां के एक दुकान में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में 5 दुकान आ गए। आग काफी भयावह थी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके चलते तुरंत आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन 5 दुकानों पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
अचानक आग से दहल उठा इलाका
जानकारी के मुताबिक, पटाखा फटने की आवाज से ही पूरा इलाका दहल उठा। बढ़ती धुआं को देखकर लोगों को समझ आ गया था कि आग पटाखे की दुकान में लगी है। पटाखों से भरी दुकानों में तेज धमाके के साथ आवाज हुई। जिसके चलते पूरा इलाका दहल उठा। करीब दो घंटे तक फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने में लगे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही, उन्होंने हालात के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। बता दें कि, घटनास्थल पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे और विधायक डॉ. अभिलाष पांडे पहुंचे थे।
किसी के हताहत की खबर नहीं- SHO वीरेंद्र पवार
इससे पहले पटाखा बाजार में लगी आग पर SHO वीरेंद्र पवार ने कहा था कि करीब 5 दमकल की गाड़ियां यहां पर है। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। तीन से चार दुकानों में आग लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।"
Created On :   26 Jan 2025 11:26 PM IST