बजट 2024: वित्त मंत्री ने टैक्स पर नहीं दी राहत, टैक्स स्लैब नहीं हुआ कोई बदलाव, महिलाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री ने टैक्स पर नहीं दी राहत, टैक्स स्लैब नहीं हुआ कोई बदलाव, महिलाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान
  • अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
  • यह एक अंतरिम बजट होगा
  • 11 बजे होगी बजट भाषण की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए संसद भवन में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद के पटल पर पेश किया जो कि उनके कार्यकाल का छठवां बजट था। हालांकि ये अंतरिम बजट है, लेकिन आम आदमी को इसमें भी सरकार की ओर से कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, संवैधानिक परंपराओं के चलते अंतरिम बजट में कोई लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही कारण रहा कि सरकान ने इस मिनी बजट में किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया। इसके बारे में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। हालांकि, सरकार ने इस बजट में कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए फंड जारी किया गया। अपने 57 मिनट लंबे भाषम में वित्त मंत्री देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा।

Live Updates

  • 1 Feb 2024 5:07 AM GMT

    बजट से लोगों को धोखा देने की कोशिश - एमडीएमके सांसद

    वहीं बजट पेश होने से पहले एमडीएमके सांसद ने बजट को केंद्र की जनता के साथ धोखेबाजी बताया। उन्होंने कहा, "वे भारत के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे।''

  • 1 Feb 2024 5:04 AM GMT

    देश के विकास के लिए होगा बजट

    केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अंतरिम बजट पर कहा कि यह बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा। 

  • 1 Feb 2024 5:02 AM GMT

    संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंची। सुबह 11 बजे पेश होगा अंतरिम बजट

  • 1 Feb 2024 4:59 AM GMT

    वित्त मंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

    वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर बजट पेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं। 

  • 1 Feb 2024 4:53 AM GMT

    संसद भवन के लिए रवाना हुई वित्त मंत्री

    राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से बजट पेश करने की अनुमति लेने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना हुईं।

  • 1 Feb 2024 4:51 AM GMT

    आज का दिन महत्वपूर्ण

    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज अंतरिम बजट का दिन है जो कि निश्चित रुप से अहम है।

  • 1 Feb 2024 4:43 AM GMT

    राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

    वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके बाद बजट वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के बाद वह संसद पहुंचीं।

  • 1 Feb 2024 4:37 AM GMT

    बजट की कॉपी पहुंची संसद भवन

    बजट पेश होने से करीब डेढ़ घंटे पहले बजट की कॉपीज नए संसद भवन में पहुंच चुकी हैं। संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा ऑफिशियल भी बजट की कॉपी के साथ सदन में आए हैं। बता दें कि सुरक्षा जांच के बाद ही बजट की कॉपियों को संसद में प्रवेश दिया जाता है।

  • 1 Feb 2024 4:32 AM GMT

    वित्त मंत्री ने दिखाई बजट के बही-खाते की झलक

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और बजट टीम के सदस्यों के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर बजट के बही-खाते की झलक दिखाई। इस दौरान उनके साथ वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन मौजूद रहे। 

  • 1 Feb 2024 3:48 AM GMT

    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे वित्त मंत्रालय

    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी वित्त मंत्रालय पहुंचे। यहां से वो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ संसद भवन पहुंचेंगे।

     

Created On :   1 Feb 2024 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story