जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक जवान शहीद

सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक जवान शहीद
  • सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
  • गोलीबारी में एक जवान शहीद
  • 'एक बहादुर का बलिदान अनंत काल तक गूंजता रहेगा'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके चलते एक जवान घायल हो गया था। जिसने अपना दम तोड़ दिया है। इस बात की जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

उन्होंने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जालूरा गुज्जरपट्टी में एक ठिकाने पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एकत जवान घायल हो गया। मुठभेड़ स्थल से बाहर ले जाते वक्त जवान ने दम तोड़ दिया।

चिनार कोर ने दी जानकारी

इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने कहा, 'एक बहादुर का बलिदान अनंत काल तक गूंजता रहेगा, आने वाली पीढ़ियों में साहस जगाएगा। चिनार कोर के सभी रैंक बहादुर स्व पंगाला कार्तिक के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन लगा दिया। चिनार वॉरियर्स उनकी वीरता, बलिदान को सलाम करते हैं और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'

रविवार को हुई मुठभेड़

गौरतलब है कि, रविवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने पर आग लगने की सूचना पर घेराबंदी कर दी। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने रात के दौरान जालूरा गुज्जरपट्टी में कड़ी निगरानी रखी।

अधिकारियों ने बताया कि 19 जनवरी को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था। जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुज्जर पट्टी, सोपोर और बारामूला में एक ज्वाइंट ऑपरेशन किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

Created On :   20 Jan 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story