आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा: 19 ठिकानों पर ED की रेड, नेताओं और अस्पतालों का नाम आया सामने, कांग्रेस विधायक के घर पर तलाशी

19 ठिकानों पर ED की रेड, नेताओं और अस्पतालों का नाम आया सामने, कांग्रेस विधायक के घर पर तलाशी
  • ED ने आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़े के चलते 19 ठिकानों पर मारा छापा
  • कई नेताओं और अस्पतालों का नाम आया सामने
  • कांग्रेस के विधायक के घर में तलाशी जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़े के चलते ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ED ने दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत 19 ठिकानों पर रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कई नेताओं और अस्पतालों के भी नाम सामने आए हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दो नेताओं का नाम शामिल है। बता दें, कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर पर तलाशी जारी है। साथ ही, देहरा से टिकट मंगने वाले राजेश शर्मा के हॉस्पिटल में भी जांच जारी है।

बता दें, आरोप है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत फेक आयुष्मान कार्ड बनाकर मेडिकल बिल बनाए गए। साथ ही, सरकार से भारी रकम वसूली गई है।

सामने आए नेताओं और अस्पतालों के नाम

ईडी ने 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंदीगढ़ और पंजाब समेत 19 ठिकाने शामिल हैं। आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़े मामले में कई अस्पतालों और बड़े लोगों के नाम भी सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ जिले की नगरोट सीट से कांग्रेसी विधायक आरएस बाली का नाम इम मामले में शामिल है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू में ऐसे मामले सामने आए हैं। साथ ही, बांके बिहारी अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल जैसे हॉस्पिटल्स के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, फ्रॉड में कांगड़ा के श्री बालाजी अस्पताल के डॉक्टर राजेश शर्मा का नाम भी शामिल है। बता दें, राजेश को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का करीबी माना जाता है।

दूसरे के कार्ड पर हो रहा इलाज

आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए हैं। कई लोगों का इलाज किसी और के कार्ड पर किए जाने की खबर है। यही नहीं बल्कि बिना इलाज किए भी मेडिकल बिल तैयार किया गया और सरकार से रकम वसूली गई है। बता दें, आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों का पांच लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है। अब देखना यह है कि ईडी की इस छापेमारी में किसका-किसका नाम सामने आता है।

Created On :   31 July 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story