UP Politics: सपा के नेता विनय शंकर तिवारी के दफ्तर पर ईडी ने की छापेमारी, बैंक से लोन लेकर कमाने का लगा है आरोप

सपा के नेता विनय शंकर तिवारी के दफ्तर पर ईडी ने की छापेमारी, बैंक से लोन लेकर कमाने का लगा है आरोप
  • सपा नेता विनय शंकर तिवारी के दफ्तर पर ईडी रेड
  • शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइज पर आरोप
  • सीबीआई और ईडी ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी के लखनऊ, गोरखपुर और मुंबई के दफ्तरों पर परविर्तन निदेशालय यानि ईडी ने छापेमारी की है। ये कार्रवाई विनय शंकर तिवारी से जुड़ी गंगोत्री इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी हुई सभी कंपनियों के दफ्तर पर छापेमारी की जा रही है।

क्या है मामला?

बता दें, बैंक ऑफ इंडिया के साथ कई अन्य बैंकों ने गंगोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में बैंक के लोन का गलत तरीके से इस्तेमाल करके दूसरी जगह इंवेस्ट करके हड़पने का आरोप लगा है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने पहले केस की जांच शुरू की थी और अब ईडी ने मनी लांड्रिंग एकट के तहत इस कड़ी में अपनी जांच शुरू कर दी है।

दूसरी जगहों पर किया निवेश

जांच करने पर ये सामने आया है कि, लोन को तरह-तरह के तरीकों से अवैध तौर पर दूसरी जगहों पर निवेश किया है। बैंकों के पैसों को हड़पने की भी कोशिश हुई है। इस कार्रवाई को करने का एक कारण ये भी है कि इससे वित्तीय अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई के रूप में देखी जाए। अधिकारियों का मानना है कि ईडी की इस कार्रवाई से इस तरह के वित्तीय अपराधों में शामिल हुए लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की राह में जरूरी होगा।

विनय शंकर तिवारी हैं सपा नेता

बता दें, विनय शंकर तिवारी पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। उनका नाम गंगोत्री इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है। जो कि पहले भी कई विवादों में शामिल हो चुकी है। साल 2023 में बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आरोप लगाया गया था कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन हड़प लिया था। इसके बाद से ही दूसरी कंपनियों में इसका ट्रांसफर कर दिया गया था। इस आरोप के बाद से ही गंगोत्री ग्रुप में सीबीआई और ईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी थी।

Created On :   7 April 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story