पुष्पक एक्सप्रेस रेल दुर्घटना: CM देवेंद्र फडणवीस की हादसे पर सामने आई प्रतिक्रिया, पीड़ितों की मदद का जताया आश्वासन, कहा - 'मैं प्रशासन के संपर्क में, 8 एंबुलेंस भेजी गईं'
- महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल दुर्घटना
- पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री कर्नाटकर ट्रेन से कुचले
- हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मदद का जताया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अफवाह फैलने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवाल यात्रियों ने छलांग लगा दी। इस दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है।
घटना पर सीएम फडणवीस का सामने आया बयान
सीएम फडणवीस ने एक्स पर लिखा, "जलगांव जिले के पचोरा के पास एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में कलेक्टर भी वहां पहुंच रहे हैं।"
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है। 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं। घायलों के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ आसपास के अन्य निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसी आपातकालीन प्रणालियां को भी तैयारी किया गया है। उन्होंने कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तुरंत सभी जरूरी सहायता मुहैया करा रहे हैं। मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।
यह भी पढ़े -गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ पर दिखेगा 'महाकुंभ', नई दिल्ली में निकलेगी झांकी
घटना के बाद मौके पर पहुंच रेलवे अधिकारी
बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से ट्रेन में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग की। इसके बाद यात्रियों ने से कूदना शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
Created On :   22 Jan 2025 9:52 PM IST