Farmers movement: लगातार बिगड़ती जा रही डल्लेवाल की तबीयत, वजन में आ रही गिरावट, किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने दी जानकारी
- किसान नेता डल्लेवाल का अनशन जारी
- लगातार बिगड़ती जा रही तबीयत
- डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा की बॉर्डर पर पिछले दो महीने से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने उनकी हेल्थ की अपडेट देते हुए बताया कि जब डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरु किया था तो उनका वजन 86.9 किग्रा था जो अब घटकर 66.4 हो गया है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुरवार को डल्लेवाल का वजन एक डिजिटल मशीन से तौला गया तो उसमें 23.59 प्रतिशत की कमी आई। कोहर ने कहा कि जब से उन्होंने अनशन शुरु किया है तब से लेकर अबतक उनका वजन करीब करीब 20 किलोग्राम कम हो गया है।
पटियाला के राजिंदरा मेडिकल हॉस्पिटल के डॉ. हरिंदर सिंह ने कहा कि डल्लेवाल की बॉडी में कीटोन का लेवल सकारात्मक है। कीटोन का हाईलेवल इंगित करता है कि शरीर ग्लूकोज की जगह ऊर्जा के लिए संग्रहीत वसा का उपयोग कर रहा है।
डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे डल्लेवाल
डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर हरिंदर सिंह ने कहा कि उनका बीपी 120/70 और पल्स रेट 80 थी. डॉक्टर ने कहा कि उनका स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ रहा है और वह डिहाइड्रेशन से जूझ रहे हैं। वहीं किसानों के मुताबिक, डल्लेवाल में कीटोन का लेवल 0.02-0.27 की नॉर्मल रेंज के मुकाबले 6.50 mmol/L (मिलीमोल्स प्रति लीटर) था। उन्होंने पहले कहा था कि उनका शरीर पानी भी स्वीकार नहीं कर रहा है पानी पीने पर उन्हें उल्टी हो जाती है।
सुप्रीम कोर्र ने मांगी थी रिपोर्ट
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से एम्स मेडिकल बोर्ड से राय लेने के लिए कहा है और उनकी हेल्थ रिपोर्ट की एक कॉपी कोर्ट मे जमा करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ डल्लेवाल ने अपने आमरण अनशन के दौरान कोई भी मेडिकल सहायता लेने से इनकार कर दिया है। जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है।
Created On :   17 Jan 2025 1:11 AM IST