तटरक्षक हेलीकॉप्टर हादसा: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर भीषण हादसा, कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की मौत
- पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
- लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटना
- इलाज के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार (5 जनवरी) को हुआ। हेलीकॉप्टर लैंड करने जा रहा था तभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त आग लगने से हादसा हुआ है।
पहले भी हुआ था हादसा
बता दें कि, पिछले साल यानि 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में भारतीय कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिरा था। जिसमें 4 क्रू मेंबर मौजूद थे। हालांकि, सिर्फ एक की जान की बचाई जा सकी।
2023 को भी हुआ था हादसा
इसके अलावा 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाइट हेलीकॉप्टर ध्रव मार्क 3 की टेस्ट के वक्त आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। जिसमें एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था।
यह भी पढ़े -कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर, शांति-भाईचारे का दिया संदेश
कल जम्मू-कश्मीर में हुआ था हादसा
आपको बता दें कि, शनिवार (4 जनवरी) को भी जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ था। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। जब्कि कई बुरी तरह जख्मी हुए। हादसे की सूचना मिलते ही, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
Created On :   5 Jan 2025 3:16 PM IST