RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसा: कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, बेसमेंट में स्टोरेज बनाने की ही मिली थी अनुमति
- दिल्ली के राजेंद्र नगर में RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुआ था हादसा
- बेसमेंट में कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों की हुई थी मौत
- पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार रात RAU's IAS कोचिंग सेंटर के छात्रों की मौत पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूबने वाले तीन छात्रों का नाम श्रेया यादव, तानिया सोनी और नेविन डेल्विन बताया जा रहा है। पुलिस नेबीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (लापरवाही से मृत्यु), 115/2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध लापरवाही) और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोगों की जांच की जा रही है।
बेसमेंट में स्टोरेज की ही मिली थी इजाजत
जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच में पुलिस को कोचिंग सेंटर के फायर एनओसी की कॉपी हाथ लगी है। जिसे लेकर डीएफएस प्रमुख का कहना है कि इसमें साफ तौर पर नियम का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में डीसीपी और एमसीडी को लेटर भेजेंगे। कोचिंग सेंटर को केवल स्टोरेज की परमिशन दी गई थी। लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए कोचिंग सेंटर ने यहां पर क्लासिस चलाई थी।
बेसमेंट में जलभराव के बारे में एसीडी सुपरवाइजर ऋषिपाल ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट से थोड़ा 3 से 4 इंच पानी निकालना बाकी रह गया है। एमसीडी कई मशीनों की मदद से पानी निकाल रही है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट समेत पूरी बिल्डिंग को खाली किया गया है। यहां पर कोई भी फंसा नहीं है। इस घटना पर मेयन ने भवन उपनियमों का उल्लंघन करके बिल्डिंग के बेसमेंट में चलाई जा रही कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
मेयर ने जांच के दिए आदेश
बिल्डिंग के बेसमेंट में RAU's IAS कोचिंग सेंटर के खिलाफ दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कश्मिश्नर को निर्देश जारी किए हैं। मेयर ने अपने निर्देश में कहा है कि पूरी दिल्ली में एमसीडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर इलाके में बनी बिल्डिंग के बेसमेंट की जांच की जाएं। जहां पर व्यावसायिक गतिविधियों चलाई जा रही है। साथ ही इन जगहों पर बिल्डिंग उपनियमों का उल्लंघन हो रहा हो या मानदंड़ों के अनुरूप नहीं हो। उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा दिल्ली मेयर ने यह भी कहा कि बेसमेंट में कोचिंग सेंटर के छात्रों की मौत के मामले में यदि एसीडी का कोई आधिकारी दोषी है। इसकी तत्काल प्रभाव से जांच की जाएं। इसके अलावा घटना की गंभीरता को देखते हुए कोचिंग सेंटर के बाहर आरएएफ की यूनिट की तैनाती की गई है।
Created On :   28 July 2024 12:44 PM IST