अरुणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू की बढ़ी मुश्किलें, अपनों को सरकारी ठेके देने के मामले में सुको ने मांगा जवाब

सीएम पेमा खांडू की बढ़ी मुश्किलें, अपनों को सरकारी ठेके देने के मामले में सुको ने मांगा जवाब
  • सुप्रीम कोर्ट ने ठेके हासिल करने वालों की मांगी जानकारी
  • सीएम ने अपने सगे संबंधियों को दिए सरकारी ठेके
  • सुको ने गृह और वित्त मंत्रालय के साथ कैग से मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। टॉप कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से जवाब पेश करने को कहा। आपको बता दें याचिका में सीएम खांडू पर अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को सरकारी ठेके देने का आरोप है। याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय से इन आरोपों की एसआईटी जांच के लिए आदेश जारी करने की मांग की है।

हालफिलहाल सुको ने दो मंत्रालयों से जल्द से जल्द जवाब पेश करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी। गृह और वित्त मंत्रालय के साथ साथ सुको ने कैग को भी अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को अगले पांच हफ्तों में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके बाद याचिकाकर्ता को तीन सप्ताह का वक्त दिया जाएगा, जब वे अपना जवाब दाखिल कर पाएंगे।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुनवाई के दौरान कहा कि सीएम की पत्नी को कई ठेके दिए गए है। यह राज्य की स्थिति को दर्शाता है। शीर्ष कोर्ट ने आदेश दिया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार हलफनामा दाखिल कर उन कंपनियों और लोगों की जानकारी दे, जिन्हें ठेके आवंटित किए गए।

प्रदेश और पेमा खांडू की ओर से पेश वकील ने याचिका को सत्ता के विरोध में गलत बताया, उन्होंने याचिका का उद्देश्य राजनीति से प्रेरित बताया। सीएम के वकील ने आगे कहा कि पहले भी उच्च न्यायालय की ओर से ऐसी कई याचिकाओं का निपटारा किया गया है। टॉप कोर्ट ने कहा कि याचिका में उठाए गए मुद्दों पर विचार करना बेहद जरूरी है।

Created On :   18 March 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story