Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
15 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 16 Dec 2024 1:43 AM IST

    ध्य प्रदेश को मात देकर मुंबई बनी SMAT की नई चैंपियन

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने महज 17.5 ओवरों में 180 रन बनाकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान मुंबई के लिए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

  • 16 Dec 2024 1:32 AM IST

    अभी जिंदा हैं उस्ताद

    भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के मृत्यु को लेकर संश्य अभी भी जारी है। दरअसल, कुछ समय पहले भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि सैन फ्रैंसिस्को के अस्पताल मे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। लेकिन बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया। इसके अलावा जाकिर की बहन खुर्शीद औलिया ने भी इस खबर को गलत बताया और उनके जिंदा होने की खबर दी। भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने डीलीट किए पोस्ट में लिखा था, "दुनिया ने एक सच्चे संगीतज्ञ को खो दिया है। संगीत की दुनिया में जाकिर हुसैन के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।" 

  • 16 Dec 2024 1:17 AM IST

    पीवी सिंधु ने आंध्र प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम को दिया शादी का निमंत्रण

    बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू से उनके उंडावल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और उन्हें निमंत्रण पत्र देकर अपनी शादी का निमंत्रण दिया। इसके बाद रविवार शाम को पीवी सिंधु ने मंगलगिरी स्थित कैंप कार्यालय में उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से भी मुलाकात की और अपनी शादी का निमंत्रण दिया। सिंधु ने अपने पिता पीवी रमना के साथ उपमुख्यमंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत की। 

  • 16 Dec 2024 12:47 AM IST

    प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लिया, ट्वीट कर दी जानकारी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लिया, जो सुशासन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। चर्चा में विकास को आगे बढ़ाने, प्रभावी शासन सुनिश्चित करने और नागरिकों को सेवा वितरण बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। हमने इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया कि कैसे बेहतर शासन के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया जाए और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जाए।"

  • 16 Dec 2024 12:08 AM IST

    भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबीयाई टीम ने टेके घुटने

    भारतीय वीमेंस टीम और वेस्टइंडीज विमेंट टीम के बीच आज यानी रविवार 15 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज की शुरआत हुई। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। पहले मैच में टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस दौरान पहले बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबीयाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी।

  • 15 Dec 2024 11:45 PM IST

    कैबिनेट में जगह न मिलने पर छगन भुजबल के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

    महाराष्ट्र में रविवार को कैबिनेट विस्तार हो चुका है। फडणवीस सरकार में कुल 39 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है। मंत्रीमंडल में एनसीपी के सीनियर लीडर छगन भुजबल को जगह नहीं मिली। इससे उनके समर्थक नाराज हो गए और नासिक में भुजबल समर्थकों ने एनसीपी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया।

  • 15 Dec 2024 11:18 PM IST

    राहुल गांधी ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी।"

  • 15 Dec 2024 11:05 PM IST

    खिताबी जंग में भारत की बेटियों ने मारी बाजी, पेनाल्टी शूटआउट में चीन को 3-2 से धोया

    वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 के खिताबी जंग में टीम इंडिया ने चीन को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने 3-2 के स्कोर से जीत हासिल की। बता दें, दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा था जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से विजेता टीम का फैसला हुआ। मुकाबले में भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में साक्षी राणा, मुमताज खान, इशिका और गोलकीपर निधि ने अहम भूमिका निभाई।

  • 15 Dec 2024 10:43 PM IST

    साउथ कोरिया के राष्ट्रपति के हाथ से गई कुर्सी

    दक्षिण कोरिया की संसद ने शनिवार 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास कर दिया। इस प्रस्ताव के लिए हुए मतदान में कुल 300 सांसदों ने हिस्सा लिया। इसमें 204 सांसदों ने महाभियोग के पक्ष में और 85 ने इसके खिलाफ वोट दिया। महाभियोग पास होने के बाद राष्ट्रपति यून सुक-योल को उनके पद से निलंबित कर दिया गया। उनकी जगह कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर हान डक-सू ने जिम्मेदारी संभाल ली है। अपने पहले भाषण में हान ने कहा कि उनका ध्यान देश में सामान्य स्थिति बहाल करने पर है।

  • 15 Dec 2024 10:22 PM IST

    ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखकर भावुक हो गए थे पीएम मोदी - विक्रांत मैसी

    फिल्म स्टार विक्रांत मैसी की हलिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की जमकर तारीफ हो रही है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग 2 दिसंबर को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई थी। टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि फिल्म को देखते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे। उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी। विक्रांत ने कहा, पीएम मोदी को फिल्म पसंद आई। फिल्म की स्क्रीनिंग के टाइम जितना मैं भावुक था, शायद वो भी उतने ही भावुक थे। उनकी आंखें नम थीं। इस बात की तसल्ली है कि हमारा सही प्रयास था कि हमने लोगों तक वो बात पहुंचाई जो 22 साल पहले घटी थी।

Created On :   15 Dec 2024 7:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story