स्वास्थ्य/चिकित्सा: आईएमए ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का ऐलान

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कड़े शब्दों में निंदा की। इसके अलावा, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का भी ऐलान किया गया।
इस आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसको लेकर आईएमए ने गहरा शोक प्रकट किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
आईएमए ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं। यह देश की मानवता और शांति के विरुद्ध किया गया एक निंदनीय कृत्य है। हम उन मासूम लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस निर्मम हिंसा में अपनी जान गंवाई।"
आईएमए ने इस दुखद घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है। संगठन ने घोषणा की कि वह घायल लोगों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा, जिसमें स्थानीय स्तर से लेकर देशभर के मेडिकल नेटवर्क के माध्यम से उपचार शामिल है। आईएमए ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करेगा ताकि सभी घायल और पीड़ितों को तुरंत एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है। इस घिनौनी आतंकी हमले की हर तरफ कड़ी निंदा की जा रही है, देश ही नहीं, बल्कि विदेश में कड़ी निंदा हो रही है।
इस हमले को लेकर केंद्र ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाने का भी निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदम और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की थी। जिसमें पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 11:11 AM IST