सुरक्षा: बालेश्वर पहलगाम हमले में मारे गए प्रशांत सत्पथी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा जनसैलाब

बालेश्वर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए ओडिशा के प्रशांत सत्पथी का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव बालेश्वर के ईशानी पहुंचा।
उनकी शव यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए। पार्थिव शरीर को गांव के चारों ओर घुमाया गया। इसके बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया। नम आंखों से लोग उनको अंतिम बिदाई देने पहुंचे।
प्रशांत सत्पथी की अंतिम विदाई के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। स्थानीय निवासियों, राजनीतिक नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माहौल गमगीन रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज हेलीकॉप्टर से बालेश्वर के पद्मावती पार्क पहुंचेंगे। वह सत्पथी के घर जाकर उनके परिवार से मिलेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में प्रशांत सत्पथी भी मारे गए थे। उनकी मृत्यु की खबर से बालेश्वर में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत एक मिलनसार और मददगार व्यक्ति थे, जिनकी कमी गांव को हमेशा खलेगी।
एक ग्रामीण ने कहा, “प्रशांत हमारे गांव का गौरव थे। उनको हम कभी नहीं भूलेंगे।”
अंतिम संस्कार की तैयारियां जिला प्रशासन ने की। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 10:56 AM IST