Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 15 Dec 2024 5:50 PM IST
खनौरी बॉर्डर से पहलवान बबीता फोगाट ने दिया बयान
खनौरी बॉर्डर से पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, "देश में आपातकाल जैसे हालात हैं, सरकार को समाधान ढूंढना होगा।"
- 15 Dec 2024 5:42 PM IST
Panna News: सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे
मध्य प्रदेश सरकार को प्रदेश के पेंशनर्स का समय पर महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करना होगा नियमित कर्मचारियों के साथ में महंगाई भत्ता जो विलंब से दिया जाता है उसको समय पर देना होगा। यह बात मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. बुधौलिया ने जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में जिला शाखा पन्ना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद चौबे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, एन.बी. राजपूत संभागीय अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे।
- 15 Dec 2024 5:34 PM IST
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ-हेड की जोड़ी ने बरपाया कहर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खोला पंजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन तो बारिश की वजह से रद्द कर दिया था। पहले दिन केवल 13.2 ओवरों का खेल ही संभव हो सका था। जिसकी वजह से दर्शकों को काफी निराशा हुई थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके पहल दिन के टिकट के पैसे वापस करने का ऐलान कर दिया था। लेकिन मुकाबले के दूसरे दिन फैंस ने मैच का भरपूर आनंद लिया। दूसरे दिन के अंत तक कंगारूओं ने बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन जोड़ लिए। इस दौरान ऑसट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।
- 15 Dec 2024 5:19 PM IST
गुमला में तीन दिन से लापता महिला का शव जंगल से बरामद, डायन के संदेह में हत्या का आरोप
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत मुरकुंडा कुम्हारटोली से तीन दिन पहले लापता हुई चंद्रावती देवी नामक महिला का शव रविवार को गांव के पास स्थित जंगल से बंद बोरे में बरामद किया गया। चंद्रावती देवी के पुत्र सुनील महतो ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए 12 दिसंबर को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि चंद्रावती देवी की हत्या डायन, जादू-टोना के संदेह में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा की गई है। मृतका के पुत्र के अनुसार, 12 दिसंबर को उनकी मां गांव के पास जंगल में लकड़ी चुनने गई थी। वह देर तक नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू हुई। इसके बाद शाम में उन्होंने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
- 15 Dec 2024 5:11 PM IST
सदन में स्वस्थ चर्चा से राज्य का विकास और समस्याओं का होता है समाधान सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। हम सभी जनप्रतिनिधि हैं, हमें जनता के मुद्दों, उनकी समस्याओं को लेकर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री और विधानसभा ने सदन के कुशल संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा।
- 15 Dec 2024 5:01 PM IST
जगजीत सिंह डल्लेवाल हमारे भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं विनेश फोगाट
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को अपने पति सोमबीर राठी के साथ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जाने खनौरी बॉर्डर पहुंचीं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 20 वां दिन है। विनेश फोगाट ने कहा, “अब इस पर क्या ही कहें। इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है। डल्लेवाल एक संघर्षशील नेता हैं। वह हमारे बड़े हैं। मौजूदा समय में हम सभी को उनकी जरूरत है। लेकिन, आज वह मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं।”
- 15 Dec 2024 4:52 PM IST
सर्दियों में हो जाते हैं बाल रूखे-सूखे, तो अपनाएं इन घरेलू मास्क्स को, शाइनी हो जाएंगे बाल
सर्दियों के समय प्रदूषण बढ़ जाता है। जिससे हमारी स्किन, सेहत के साथ बालों का भी बूरा हाल हो जाता है। कई लोगों के बाल पहले से ड्राई होते ही हैं और ठंड के समय ड्राइनेस और बढ़ जाती है। अगर आप भी अपने बालों की ड्राइनेस से परेशान हैं तो, इसको ठीक करने के लिए आप अलग-अलग तरह के तेल और शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन तब भी बहुत से लोगों के बालों में कोई खास असर नहीं दिखता है। अगर आप अपने बालों की ड्राइनेस दूर करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही खास तरह के होममेड हेयरमास्क्स, जिससे आपके बाल काफी स्मूद और सॉफ्ट हो जाएंगे।
- 15 Dec 2024 4:52 PM IST
Panna News: प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई पत्रकारवार्ता
मध्यप्रदेश की उन्नति और प्रगति के साथ जनता को खुशहाल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता के सामने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था उस पर चरणबद्ध तरीके से तेजी से कार्य हो रहे हैं प्रदेश के विकास और जनता के हित में तय किये गये संकल्पों में एक साल के भीतर 45 से अधिक संकल्प जनहित के पूरे किये जा चुके हैं अन्य संकल्पों पर तेजी से कार्य चल रहा है आने वाले 4 वर्ष में हमारी भाजपा सरकार सभी 456 संकल्पों को क्रमश: पूरा करेंगे।
- 15 Dec 2024 4:47 PM IST
Panna News: आमने-सामने मोटरसाईकिल की भिड़ंत में युवक घायल
थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत शाहनगर से नुनागर मार्ग पर देवरी मोङ स्थित वेयर हाऊस में आमने-सामने की भिङंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे युवक को शरीर में खरोंच तक नहीं आयी। थाना शाहनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी उस्ताज कुमार साहू पिता नत्थु साहू उम्र 35 वर्ष निवासी नुनागर ने शाहनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं शाहनगर में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एम.पी.-35-एमएच-9545 लेकर अपने साथी विनोद सिंह राठौर पिता महेश सिंह राठौर उम्र 45वर्ष निवासी नुनागर के साथ जा रहा था तभी देवरी मोङ के सामने वेयर हाऊस के आगे टेक पर सामने से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मैं जमीन पर गिर पङा उठकर जब तक संभलता तब तक अज्ञात युवक अपनी मोटरसाईकिल लेकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर शाहनगर पुलिस ने मोटरसाईकिल अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है खोजबीन की जा रही है।
- 15 Dec 2024 4:44 PM IST
मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के सदस्य देशों का 16वां सम्मेलन (सीओपी16) 14 दिसंबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन ने कन्वेंशन के 2025-2026 बजट, रेतीले तूफान की प्रतिक्रिया, सूखे की प्रतिक्रिया और वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवाचार को मजबूत करने सहित 39 संकल्प दस्तावेजों को अपनाया।
Created On :   15 Dec 2024 7:45 AM IST