बॉलीवुड: शोएब इब्राहिम ने बताया, मासूमों की जान लेने वालों के लिए क्या कहती है 'कुरान की आयत'

शोएब इब्राहिम ने बताया, मासूमों की जान लेने वालों के लिए क्या कहती है कुरान की आयत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी हिंसक वारदात की मजम्मत की है। इसके साथ ही उन्होंने पवित्र धार्मिक ग्रंथ की आयत के मायने समझाने का प्रयास किया। बताया कि कुरान शरीफ की आयत मासूम जिंदगियों को लेकर क्या कहती है?

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी हिंसक वारदात की मजम्मत की है। इसके साथ ही उन्होंने पवित्र धार्मिक ग्रंथ की आयत के मायने समझाने का प्रयास किया। बताया कि कुरान शरीफ की आयत मासूम जिंदगियों को लेकर क्या कहती है?

अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए शोएब इब्राहिम ने सुरक्षा बलों द्वारा जारी संदिग्ध आतंकियों के स्केच को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किया। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ किसी एक मासूम को मारना, पूरी कायनात की हत्या करने के समान है।"

शोएब इब्राहिम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्ट में आगे लिखा, "ढूंढो इन्हें और मारो इन्हें।"

शोएब इब्राहिम के अलावा उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की।

हाल ही में इब्राहिम और दीपिका कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए गए थे। उन्होंने कश्मीर से कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि वह वहां पर अपना समय कैसे बिता रहे हैं। हालांकि, पहलगाम टेरर अटैक के बाद उनके प्रशंसक इस बारे में चिंतित नजर आए। इस पर शोएब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वे सुरक्षित हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शोएब ने लिखा, "हेलो दोस्तों, आप सभी हमारे लिए चिंतित थे... हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए... और हम दिल्ली पहुंच गए। हमारी फिक्र करने के लिए आभार।"

इसके साथ ही उन्होंने लिखा नया व्लॉग जल्द आएगा। शोएब के व्लॉग वाले कमेंट पर नेटिजन्स ने काफी ट्रोल भी किया। लोगों ने पहलगाम हिंसा के बीच उनकी इस बात को असंवेदनशील करार दिया था। कुछ ने लिखा वहां लोग मर रहे हैं और ये लिख रहे हैं नया व्लॉग जल्द! ये बहुत शर्मनाक है।

22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर्स ने हमले को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया और कहा कि ‘नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है’।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story