मौसम अलर्ट: उत्तराखंड के दो जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड के दो जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
  • उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी
  • कोहरे का असर भी दिखाई दे रहा
  • मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। कोहरे का असर भी दिखाई दे रहा है। यहां भी हर तरह का यातायात कोहरे के कारण प्रभावित है। कोहरे के साथ पड़ रही ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चलाने में सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। फिर भी मौसम विभाग ने दो जिलों के कई क्षेत्रों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 2 जिलों हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिले के कई क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कोहरा छाया रहेगा। ज्यादा कोहरा होने के कारण सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। इस दौरान विजिबिलिटी के कम होने के चलते यातायात के दौरान विशेष एहतियात रखने के लिए भी कहा गया है।

उत्तराखंड में भी कोहरे के कारण कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ रहा है। सड़क मार्ग का यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story