विमान हादसा: राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का MiG-29 विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित, वायुसेना ने दी बड़ी जानकारी

राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का MiG-29 विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित, वायुसेना ने दी बड़ी जानकारी
  • एयरफोर्स का MiG-29 विमान हुआ क्रैश
  • बाड़मेर हुआ बड़ा विमान हादसा
  • पायलट बताया जा रहा है सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक विमान MiG-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, तकनीक खराबी के चलते फाइटर जेट हादसे का शिकार हुआ है। जमीन पर गिरते ही विमान में जोरदार धमाका हुआ। जिसके तुरंत बाद प्लेन में आग लग गई। भारतीय वायुसेना ने भी इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है। हादसा ऐसी जगह पर हुई है, जहां आबादी वाला क्षेत्र नहीं था। साथ ही, घटना में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

बाड़मेर के जिप्सम हॉल्ट के पास विमान क्रैश होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हो गई है। बाड़मेर जिला कलक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना काफी ज्यादा भयानक बताया जा रहा है। हादसे के दौरान जोरदार धमाका हुआ था। आग की लपटे दूर से ही देखी जा रही थी। पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वायुसेना का ट्वीट

वायुसेना ने दी बड़ी जानकारी

वायुसेना ने बताया कि रोजाना की तरह रात में प्रशिक्षण मिशन के दौरान सोमवार को भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

Created On :   2 Sept 2024 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story