सांसद बृजभूषण के खिलाफ जल्द होने वाली है कार्रवाई? मोदी सरकार के मंत्री ने दिए संकेत

सांसद बृजभूषण के खिलाफ जल्द होने वाली है कार्रवाई? मोदी सरकार के मंत्री ने दिए संकेत
  • देश के कानून पर भरोसा रखें रेसलर्स
  • चार्टशीट के आधार पर होगी उचित कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है। मुंबई पहुंचे अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, इस मामले में दिल्ली पुलिस जैसे ही अपनी चार्टशीट फाइल करेगी, उसी समय यह तय हो जाएगा कि आगे क्या होगा। इसके साथ ही उन्होंने चार्टशीट के आधार पर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही।

पहलवान और खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील तरीके से संभाल रही है। खिलाड़ी और खेल दोनों ही हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। खिलाड़ियों की तरफ से जो भी डिमांड की गई थी, हमने सब पर कदम उठाए। खेल मंत्री ने कहा कि पहलवानों ने अब तक जो जो चाहा सरकार ने वो सब किया। पहलवानों की तरफ से सरकार से मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की गई हमने वो किया, उन्होंने कुश्ती संघ के काम न करने की बात कही, हमने वो भी किया। इसके अलावा वो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे, तो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की।

बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात

बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कार्रवाई न होने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जैसे ही वह अपनी चार्जशीट फाइल करेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।' उन्होंने खिलाड़ियो से कहा कि हमारी सरकार के लिए खेल और खिलाड़ी दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स जांच में भरोसा रखें, देश में सबके लिए समान कानून है।

राजनीति करने वालों पर किया पलटवार

इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो भी लोग इस मामले में राजनीतिकरण कर रहे हैं, मैं उनसे इतना कहना चाहूंगा कि देश का कानूनी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक समान है। हमारे लिए खेल और खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण हैं। मोदी सरकार ने हमेशा खेल को बढ़ावा दिया है और खेल के लिए बजट में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों को सम्मान दिया है और आगे भी देते रहेंगे।"

इससे पहले पहलवानों द्वारा अपने मेडल गंगा में बहाने के ऐलान के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि वो ऐसा करके खेल को नुकसान न पहुंचाएं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती उन्हें भरोसा रखना चाहिए।

Created On :   1 Jun 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story