जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर मारे छापे

- एनआईए की तरफ से जम्मू में दर्जनभर ठिकानों पर तलाशी अभियान
- पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुबह से ही छापेमारी जारी
- एनआईए की आतंकी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर भी तलाशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की। एनआईए की तरफ से जम्मू में करीब दर्जनभर ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एनआईए ने ये रेड घुसपैठ केस के सिलसिले में की है।
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया इनपुट से मिली सूचना के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने ये छापे ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर मारे। एनआईए आतंकी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर तलाशी कर रही है।
आपको बता दें एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में केस दर्ज किया गया था। गृह मंत्रालय के निर्देश पर ये मामला दर्ज किया गया था। आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने पिछले साल नवंबर में इसी तरह का तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान एनआईए को संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।
Created On :   19 March 2025 12:25 PM IST