विदेश यात्रा: आज से 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर एस. जयशंकर

- व्यापार वार्ता में अहम मुद्दे
- भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन
- भारत-ब्रिटेन FTA की बहाली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर है भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर। जयशंकर का विदेशी दौरा व्यापार संबंधों को मजबूत करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के मकसद है। इस विदेश दौरे में वो यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड की यात्रा पर जाएंगा।
मौजूदा समय में भारत के वाणिज्य दूतावास बर्मिंघम और एडिनबर्ग में हैं, उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भी नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन होगा। ब्रिटेन में भारत की कूटनीतिक पहुंच बढ़ाना और क्षेत्र के साथ अच्छे रिश्ते को बढ़ावा देना नए दूतावास का मकसद है। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर ब्रिटिश व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स, भारतीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल के साथ चर्चा होने की संभावना है। जनवरी 2022 से, भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर 14 दौर की वार्ताएं हुई।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की ये यात्रा 3 से 9 मार्च तक है। जयशंकर का ये दौरा नई दिल्ली में इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर वार्ता के कुछ ही दिनों बाद हो रही है। यूरोप में अहम राजनीतिक बदलावों के बीच जयशंकर का दौरा हो रहा है।
मिली जानकारी की मुताबिक यात्रा के दौरान जयशंकर आयरलैंड में नया वाणिज्य दूतावास खोलने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और एक संयुक्त आर्थिक आयोग बनाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Created On :   3 March 2025 9:50 AM IST