Uttarakhand: हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत और बचाव का काम जारी

हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत और बचाव का काम जारी
  • हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • राहत और बचाव का काम जारी
  • अभी किसी के हताहत की खबर नहीं है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी पंकज गैरोला का बयान समाने आया है। उन्होंने कहा- केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

हालांकि, अभी किसी के हताहत की खबर नहीं है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है। घटनास्थल पर कई लोग जमा हो गए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आग काफी भयानक लगी हुई दिखाई दे रहे हैं। आसपास कुछ लोग मौजूद नजर आ रहे हैं। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। अभी तक हताहत की खबर नहीं है।

Created On :   7 April 2025 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story