Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए चलाई जा रही है 13,000 स्पेशल ट्रेन, मेला की तैयारियों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
- तैयारियों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
- 'महाकुंभ के लिए चलाई जा रही है 13,000 स्पेशल ट्रेन'
- 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यह मेला होने वाला है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों से जारी है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यह मेला होने वाला है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ की तैयारियों पर कहा, "महाकुंभ के लिए रेलवे में पिछले 3 वर्षों से तैयारियां चल रही हैं। लगभग 5000 करोड़ रुपए के काम हुए हैं, इसमें स्टेशन के काम, गंगा जी पर नया पुल, नए स्टेशन बनाए गए, नए फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। आज रेलवे बोर्ड में एक नया वॉर रूम स्थापित किया गया है। यह वॉर रूम पूरे महाकुंभ के दौरान चलेगा। इस बार 13,000 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। CCTV भी लगाए गए हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ की तैयारियों पर कहा, "महाकुंभ के लिए रेलवे में पिछले 3 वर्षों से तैयारियां चल रही हैं। लगभग 5000 करोड़ रुपए के काम हुए हैं, इसमें स्टेशन के काम, गंगा जी पर नया पुल, नए स्टेशन बनाए गए, नए फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं...आज… pic.twitter.com/ufPPYZQSEA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, " रेलवे स्टेशन की संरचना पर बहुत ध्यान दिया गया है। हमने नए स्टेशन बनाए हैं। हम विशेष और नियमित रेलगाड़ियां मिलाकर करीब 13000 ट्रेनें चलाएंगे। इस बार 10,000 नियमित और 3,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। संरचनाओं में हुए सुधारों से हम बहुत संतुष्ट हैं और सभी स्टेशनों पर हमारे करीब 1146 CCTV लगे हुए हैं।"
सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां तेज
गौरतलब है कि, 11 जनवरी के दिन महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर NSG, यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम द्वारा एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। बीते दिन उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा था, "आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जिले को जोड़ने वाले 7 मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले जनपदों तथा सीमावर्ती जनपदों को शामिल करते हुए प्रयागराज के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग और तलाशी के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"
तैयारियों के बारे में सीएम योगी ने बताया
9 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रयागराज में सीएम योगी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें दी हैं। यहां पर पहले से एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 नई फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं। 8 हजार से अधिक परिवहन की बसें श्रद्धालुओं को लाने के लिए लगाई गई हैं। 9 रेलवे स्टेशन हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था रहेगी। मोबाइल टिकट भी हर स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से सभी परिवहन स्थलों पर गाड़ियों के आने जाने की सूचना मिलेगी।
Created On :   12 Jan 2025 8:22 PM IST