लाइफस्टाइल: ज्यादा पैसे देकर फ्लाइट में ली है मनचाही सीट, जानिए सीट बदलने के दबाव से कैसे बचें, क्या कहते हैं नियम?
- सीट बदलने के दबाव से कैसे बचें
- क्या कहते हैं नियम?
- आप सीट बदल सकते हैं या नहीं?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने कभी ना कभी ट्रैवल करते समय बहुत से लोगों को देखा होगा कि वह अपनी सीट एक्सचेंज करने के लिए बोलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई आप से सीट की मांग कर रहा है तो आप उनको मना कर सकते हैं या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हम अपनी सीट बदल सकते हैं या नहीं। अगर कोई हमसे सीट बदलने की जबरदस्ती करे तो हम क्या कर सकते हैं। आपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स में देखा होगा कि सीट बदलना बिलकुल आम बात है और कोई सीट एक्सचेंज कर सकता है। कई बार हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घरवालों के साथ घूमने के लिए टिकट्स बुक करते हैं तो सीट दूर-दूर मिलती हैं जिसकी वजह से हम सोचते हैं कि कोई सीट एक्सचेंज कर लें। ऐसा करने के लिए हमको दूसरों से रिक्वेस्ट करना पड़ता है। ट्रेनों में तो ये आराम से हो जाता है लेकिन जब बात फ्लाइट की आती है तो थोड़ी मुश्किल हो जाती है। अगर इतना किराया देने के बाद भी कोई आपसे सीट एक्सचेंज करने को बोले तो क्या आप मान जाएंगे या मना कर देंगे। क्या आप मना कर सकते हैं क्या आपके पास मना करने का हक है? चलिए जानते हैं कि आप मना कर सकते हैं या नहीं?
अगर हमसे कोई सीट बदलने के लिए बोले तो क्या हम उसको मना कर सकते हैं या नहीं। एक्सपर्ट्स से पूछा गया तो उनका कहना है कि सीट बदलनी है या नहीं बदलनी इसका फैसला पूरी तरह से उस यात्री का होता है जो उस सीट से यात्रा कर रहा है। उसको पूरी स्थिति समझानी चाहिए और आराम से पूछना चाहिए जिससे वह पूरी स्थिति समझे और फिर तय करे कि उसको सीट बदलनी है या नहीं। अगर वह नहीं समझ रहा है तो बेहतर है कि आप उससे बिना बहस किए वहां से चले जाएं।
क्या सीट जबरदस्ती बदल सकते हैं?
यात्री अगर सीट बदलना नहीं चाहता है तो आप उससे जबरदस्ती सीट नहीं बदल सकते हैं। आप उनको अपनी बात समझाने का प्रयास कर सकते हैं। साथ ही, उनको अपनी भी स्थिति बता सकते हैं। लेकिन अगर वह तब भी सीट बदलने के लिए राजी नहीं होते हैं तो आप उनके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। सीट बदलना या ना बदलना यह पूरी तरह से यात्री की चॉइस होनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बात वह समझें तो आपको विनम्र रहकर यात्री से बात करें। एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि अगर आप फ्लाइट में सीट बदलना चाहते हैं तो कैबिन क्रू से बात करें। इसके बाद उनको अपनी स्थिति के बारे में बताने की कोशिश करें। जिससे वह आपकी बात समझकर यात्री से अच्छे से बात कर पाएं और उनको आपकी स्थिति के बारे में समझा पाएं। लेकिन आप उनसे जबरदस्ती सीट बदलने के लिए उनपर दबाव नहीं डाल सकते हैं।
अपनी मन की सीट के लिए क्या करें?
अगर आपने ज्यादा पैसे दिए हैं तो आपको पूरा हक है कि आप अपनी मन की सीट पर बैठें। लेकिन अगर आपको कभी सीट एक्सचेंज करने को कहा जाए तो आप गुस्सा ना होकर अपनी बात उनको समझाएं और सामने वाले की स्थिति को भी समझने की कोशिश करें। अगर आपको लगता है कि सीट एक्सचेंज करना चाहिए तो करिए। लेकिन अगर आपने एक्स्ट्रा चार्जेस दिए हैं आपका मन सीट नहीं बदलने का है तो आप सीट नहीं बदल सकते हैं।
सबसे जरूरी बात, अगर आपके कहने पर कोई सीट एक्सचेंज कर लेता है तो आपको उसका शुक्रियादा करना नहीं भूलना चाहिए। साथ ही, आपको यात्री को ढेर सारा आभार व्यक्त करना चाहिए। जिससे उसको भी अच्छा लगे। ऐसा करने से भविष्य में उससे कोई सीट बदलने बोलेगा तो वह सकारात्मक दृष्टिकोण से देखेगा। अगर आपको कोई मना कर देता है तो आपको नाराज ना होकर उसकी बात समझनी चाहिए और उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए।
Created On :   13 Jun 2024 1:08 PM GMT