मकर संक्रांति 2025: मकर संक्रांति पर दिखना चाहती हैं हटकर और खूबसूरत, तो पहनें इन पीले सूट्स को, सब लोग करेंगे तारीफ
- मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है जल्दी
- मकर संक्रांति मनाएं अपनों के साथ
- इन पीले सूट्स को पहनें तो करेंगे लोग तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन त्योहार है। इस दिन गुड़ और तिल की बनी चीजों को खाया जाता है। साथ ही सूर्यदेव की पूजा भी की जाती है। इस दिन को प्रकृति से भी जोड़ा जाता है। इसलिए ही मकर संक्रांति पर पीला रंग पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस मकर संक्रांति पर सुंदर और हटकर दिखना चाहती हैं तो, आज हम आपके लिए कुछ सूट्स लेकर आए हैं, जिसको पहनकर आप किसी हिरोइन से कम नहीं लगेंगी। चलिए उन सूट्स के बारे में जानते हैं।
पीला गोल्डन सूट
अगर आप पर बिल्कुल पीला रंग नहीं अच्छा लगता है तो आप गोल्डन रंग का सूट पहन सकती हैं। इस सूट से आप सुंदर तो लगेंगी ही साथ ही सटल सा रंग आप पर जचेगा भी जमकर।
चटक पीला
अगर आपको सुंदर दिखना है तो, आप चटक पीला रंग का सूट पहन सकती हैं। इससे आप बहुत ही ज्यादा सुंदर तो लगेंगी। साथ ही तितली की तरह दिखेंगी।
सिंपल येलो कुर्ती
अगर आपको सुंदर दिखना है तो आप नॉर्मल कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं। इससे आप बहुत ही ज्यादा सुंदर तो लगेंगी ही साथ ही आपको ज्यादा हेवी भी नहीं लगेगा और आप बहुत ही प्यारी भी दिखेंगी।
पीला को-ऑर्ड सेट
अगर आपको थोड़ा इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चाहिए, तो आप पीला को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। ये बहुत ही ज्यादा सुंदर तो लगेगा ही और तो और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। आप आराम से पहनकर इधर-उधर घूम सकती हैं।
Created On :   11 Jan 2025 5:48 PM IST