फैशन टिप्स: क्या आप भी हैं वर्किंग वूमेन? अगर हां तो इन आउटफिट्स को पहन कर हमेशा दिखें ट्रेंडी

क्या आप भी हैं वर्किंग वूमेन? अगर हां तो इन आउटफिट्स को पहन कर हमेशा दिखें ट्रेंडी
  • अब हर दिन दिखें खूबसूरत और ट्रेंडी
  • स्टाइल करें कुछ बेसिक क्लोदिंग पीसेज
  • सब करते रह जाएंगे तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां होना एक फुल टाइम जॉब है। कुछ मम्मियां परिवार को संभालने के साथ- साथ जॉब पर भी जाती हैं। घर को और ऑफिस को एक साथ मैनेज करना आसान नहीं है। ऐसे में ड्रेसप करना उनके लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। अगर आपको ट्रैंडी और फैशनेबल रहना पसंद है पर आप बहुत बिजी रहते हैं या आपके पास हर ट्रेंड में फिट होने का बजट नहीं है तो चिंता न करें, बस कुछ टिप्स पर ध्यान दें और फैशनेबल कहलाएं। कुछ क्लोदिंग आइटम्स कभी बोरिंग नहीं होते, जिसे आप हर दिन स्टाइल कर सकते हैं बिना ज्यादा टाइम कंज्यूम किए।

पहनें कभी न आउटडेट होने वाले कपड़े

बटन डाउन शर्ट

यह क्लोदिंग पीस कभी पुराना नहीं होता। आपको जब कुछ समझ न आ रहा हो तो बिना सोचे शर्ट पहन लें, यह डिसीजन कभी गलत नहीं हो सकता। यह देखने में बड़ा क्लासी और प्रोफेश्नल लगता है। इसके साथ इयररिंग आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ए लाइन ड्रेस

ए लाइन ड्रेस बड़ी सुंदर लगती है। इसको पहनने से फेमिनिन लुक आता है जिससे आप बहुत क्यूट लगते हैं। इसको पहनने से आपका टाइम बचेगा क्योंकि इसके साथ कुछ और पहनने की जरूरत नहीं पड़ती।

ब्लेजर

ऑफिस पहन के जाने का सबसे अच्छा ऑप्शन कोट है। इसके अंदर एक शर्ट और ऊपर यह ब्लेजर आपको पर्फेक्ट लुक देता है। इसको पहनने से आप स्मार्ट लगेंगे। क्लासी लगने के साथ यह काफी कंफर्टेबल भी है।

यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे ज्यादा शानदार, तो ऐसे करें आई मेकअप, लोग करते रह जाएंगे तारीफ

मॉम जींस

एक पर्फेक्ट साइज की जीन्स सभी शर्ट, टीशर्ट और टॉप्स पर पहनी जा सकती है। एक प्लेन शर्ट के साथ स्टाइल करके ऑफिस लुक क्रिएट किया जा सकता है। फैंसी टॉप के साथ स्टाइल करें तो पार्टी में भी पहना जा सकता है।

फ्लैट्स

फ्लैट्स डेली घर में पहनने के साथ बाहर भी पहने जाते हैं। अगर आपको शू बाइट की प्रॉबलम होती है तो फ्लैट्स बेस्ट ऑप्शन है। यह कंफर्टेबल होने के साथ सभी ड्रेसेस पर मैच हो जाता है।

यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सुंदर, लेकिन छोटे बालों के लिए नहीं समझ आ रही हेयरस्टाइल, तो इन आइडियाज से लें मदद

Created On :   2 Jan 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story