बारिश के मौसम में अपनी स्किन टाइप के हिसाब से रखें स्किन का ध्यान, मिलेगा बेहतरीन ग्लो

बारिश के मौसम में अपनी स्किन टाइप के हिसाब से रखें स्किन का ध्यान, मिलेगा बेहतरीन ग्लो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। मानसून का मौसम तो लगभग सबको अच्छा लगता है और हर किसी का दिल झूम उठता है। इस मौसम में कई लोग बाहर घूमने जाने का भी प्लान बनाते हैं, हालांकि देश में बारिश के चलते कभी दिन में गर्मी है तो रात और सुबह के समय तापमान सामान्य से कम महसूस हो रहा है। बदलता मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है। मौसम का सीधा असर चेहरे और स्किन पर पड़ता है, दरअसल बारिश के मौसम में उमस और नमी होने के कारण स्किन ऑयली हो जाती है साथ ही कील और मंहासे हो जाते हैं। यह मौसम हर स्किन टाइप के लिए अलग- अलग प्रॉब्लम्स लेकर आता है इसलिए अपने स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर करना जरुरी है। तो आज हम बात करेंगे कि कैसे आप बरसात के मौसम में अपनी स्किन का ख्याल रख सकते है।

1. ड्राई स्किन -

बरसात के मौसम का सबसे बुरा असर रूखी त्वचा पर होता है, इसलिए आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। मॉइश्चराइजर के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। एलोवेरा हर मौसम में चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसे चेहरे पर लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन सनस्क्रीन को ना भूलें। सनस्क्रीन हर मौसम में इस्तेमाल करें।

2. ऑयली स्किन -

बरसात के मौसम में ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि बारिश की वजह से मौसम में उमस और नमी बढ़ जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप को सप्ताह में दो बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। स्क्रब को चेहरे से साफ करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। अगर आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी या फिर बेसन का भी उपयोग कर सकते है, क्योंकि यह चेहरे से अत्यधिक तेल को सोखता है।

3. कॉम्बिनेशन स्किन -

अगर आपकी स्किन कहीं ड्राई है तो कहीं ऑयली, इस तरह की स्किन को कॉम्बिनेशन स्किन कहा जाता है। कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को रोजाना अपनी स्किन क्लीन करना चाहिए और सीरम का इस्तेमाल भी करना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और स्किन ऑयल फ्री भी हो जाएगी ।

4. स्किन टाइप नहीं पता -

कई लोग होते है जिन्हें उनका स्किन टाइप नहीं पता होता है। अगर आपको भी अपना स्किन टाइप नहीं पता है तो स्किन केयर में कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। चेहरे की अच्छे से क्लेंजिग करें, सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल करें। सप्ताह में एक बार स्क्रब का उपयोग करें।

5. कम से कम करें मेकअप -

आपका स्किन टाइप कोई भी हो। आप बरसात के मौसम में कम से कम मेकअप करें। ऐसा कई बार होता है जब बारिश के चलते मेकअप ना केवल फैल जाता बल्कि खराब हो जाता है। बारिश के मौसम में ऑयली फाउंडेशन, हेवी मॉइश्चराइजर और क्रीम युक्त मेकअप के इस्तेमाल से स्किन डैमेज हो जाती है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   8 July 2023 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story