बरसात के मौसम में स्ट्रीट फूड को कहें ना- जानें एक्सपर्ट से क्यों ?

बरसात के मौसम में स्ट्रीट फूड को कहें ना- जानें एक्सपर्ट से क्यों ?
  • कौन से जीवाणु होते हैं एक्टिव
  • बचाव के तरीके

बरसात का मौसम सैर सपाटा और पर्यटन के लिए सबसे अच्छा मौसम माना जाता है ,पर्यटन के चलते कई लोग हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जाते है बाहर की आबोहवा सबको भाती है। लेकिन इस मौसम में बाहर का खान पान यानी स्ट्रीट फूड स्वस्थ के लिए हो सकता है घातक ।

बरसात का मौसम बैक्टीरिया ,वायरस और फंगस के विकास के लिए प्रतिकूल वातावरण माना जाता है। जिसके कारण खाद्य पदार्थों में जल्दी सड़न हो जाती है और अगर खाद्य पदार्थ का स्वच्छता से रख रखाव न किया जाए तो खाद्य पदार्थ दूसरे मौसम की तुलना में ज्यादा जल्दी दूषित और संक्रमित हो जाता है यहां तक की फल ,सब्जी, पेय पदार्थों, जल भी जल्दी दूषित हो जाते हैं जिनके सेवन से व्यक्ति कई संक्रामक बीमारियों से ग्रसित हो सकता है।।

कौन से जीवाणु होते हैं एक्टिव

• मलेरिया : प्लास्मोडियम परजीवी से होता है जैसे की पी- फालसीफेरम , पी-मलेरियाई, पी-बायवेक्स, पी-ओवेल ।

• टाइफाइड/मोतीझला : सालमोनेला बैक्टीरिया से होता है।

जौंडिस/पीलिया: ई कोलाई बैक्टीरिया, हेपेटाइटिस A,B,C,D,E वायरस।

• डेंगू : वायरस डी ई एन वी 1 2 3 4 से होता है।

• कोलेरा : बैक्टेरिया वायव्रियो कोलैरी से होता है।

• चर्म रोग : विभिन्न प्रकार के बैक्टेरिया, वायरस ,फंगस, परजीवी से होता है।

बचाव के तरीके

  1. साफ सफाई का ध्यान रखे, नित्य स्नान करें, ठीक से और कई बार हाथ धोएं।
  2. साफ पानी पिएं, पानी के बर्तन को ढंक कर रखें, पानी उबाल कर पिएं।
  3. घर का बना हुआ ताजा भोजन करें, खाना ढंक कर रखें। बाहर के खाने से परहेज करें।
  4. घर के आस पास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें।
  5. इनमे से कोई भी बीमारी की आशंका होने पर अपने निकटतम चिकित्सक से सलाह लें।

Created On :   1 July 2023 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story