फैशन टिप्स: करवा चौथ पर दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत, तो ट्राई करें ये 5 आउटफिट्स, देखते ही रह जाएंगे पतिदेव

करवा चौथ पर दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत, तो ट्राई करें ये 5 आउटफिट्स, देखते ही रह जाएंगे पतिदेव
  • करवा चौथ सुहागन के लिए है बेहद खास
  • पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं महिलाएं व्रत
  • करवा चौथ पर पहनें सुंदर-सुंदर साड़ियां

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कनवाचौथ सुहागन का बेहद खास त्योहार होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पतिदेव की लंबी उम्र और उनकी कामयाबी के लिए व्रत रखती हैं। महिलाएं सुंदर-सुंदर श्रृंगार करके रात में चांद के सामने अपना व्रत खोलती हैं। कल (20 अक्टूबर) करवा चौथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं बहुत दिनों से तैयारी में जुटी होंगी ताकि करवा चौथ के दिन कोई कमी ना रह जाए। लेकिन कई बार महिलाएं तैयारियों में इतनी बिजी हो जाती हैं कि वो भूल ही जाती हैं कि उन्हें इस मौके पर क्या पहनना चाहिए। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। आज हम आपके लिए कुछ कमाल के ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो आप करवा चौथ के दिन पहन सकती हैं।

यह भी पढ़े -नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को खुश करने के लिए पहनें बैंगनी आउटफिट्स, इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

लाल साड़ी

लाल रंग सुहाग का माना जाता है। अगर आप करवा चौथ के दिन लाल साड़ी पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी।

पीली साड़ी

करवा चौथ सुहागनों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। फेस्टिवल में पीला रंग बेहद सुंदर लगता है। अगर आप चाहें तो कल पीली साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए फूलों का गजरा जरूर लगाएं।

अनारकली सूट

अगर आप भी साड़ी की जगह कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो क्यों ना इस करवा चौथ पर अनारकली सूट पहन सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप झुमके जरूर पहनें।

यह भी पढ़े -कड़कती धूप में भी दिखना है स्टाइलिश और ट्रेंडी, तो फॉलो करें ये समर फैशन टिप्स

शरारा सेट

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो व्हाइट कलर का शरार पहन सकती हैं। इससे आप काफी ज्यादा क्लासी लगेंगी।

कॉटन साड़ी

एलिगेंट लुक के लिए कॉटन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। ये कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता और बेहद खूबसूरत लगता है। आप इसके साथ अपने बाल खुले छोड़ सकती हैं।

यह भी पढ़े -शादी में एक शानदार आउटफिट आइडिया के लिए अदिति राव हैदरी के इन लुक्स को कर सकती हैं रिक्रियेट

Created On :   19 Oct 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story