हेल्थ टिप्स: सैफ अली खान पर हुआ हमला, रीढ़ की हड्डी में आई चोट, एक हफ्ते का बेड रेस्ट जरूरी, जानें रीढ़ की हड्डी में लगी चोट पर कितने दिन का आराम है जरूरी
- सैफ अली खान पर हुआ था हमला
- एक हफ्ते का बेड रेस्ट करना है उनके लिए जरूरी
- इतने दिनों का बेज रेस्ट है जरूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था। जिसके बाद सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। फैंस से लेकर स्टार्स तक सभी काफी हैरान हो गए थे। और सभी उनकी अच्छी हेल्थ और रिकवरी की प्रार्थना कर रहे थे। बता दें, सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हमला किया था, जिसके चलते उनकी रीढ़ की हड्डी में और गर्दन में भारी चोट आई थी। डॉक्टर्स ने जानकारी देते हुए बताया था कि, उनकी बैक बोन में ढाई इंच का चाकू फंसा हुआ था। जिसको निकाल दिया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि रीढ़ की हड्डी में चोट आने पर कितने दिन का बेड रेस्ट करना चाहिए।
बैक बोन में चोट आने पर क्या होता है नुकसान?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से आपके शरीर में सुन्नता आ सकती है। यहां तक की रीढ़ की हड्डी में बहुत ही गहरी चोट आने से पैरालिसिस का भी खतरा हो सकता है। अगर इसका टाइम से इलाज ना हो तो रीढ़ की हड्डी की चोट गंभीर होती जाती है शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
बैकबोन है बहुत ही ज्यादा जरूरी
बैक बोन या स्पाइनल कॉर्ड बॉडी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। रीढ़ की हड्डी की दिमाग से लेकर शरीर के हर एक बॉडी पार्ट्स तक मैसेज पहुंचाने का काम करती है। इसलिए रीढ़ की हड्डी में अगर हल्की चोट भी लगती है तो उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये हल्की सी चोट भी आपको कमजोरी महसूस करवा सकती है।
कितने दिनों के लिए बेड रेस्ट पर हैं सैफ अली खान?
रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लगने पर सैफ अली खान को करीब दो दो से तीन महीने का बेड रेस्ट करने को बोला गया है। इसके लिए सर्जरी या विशेष उपचार की भी आवश्यकता बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वहीं, पूरी तरह से ठीक होकर अपने सारे काम करने में बहुत ही ज्यादा समय लगेगा
किन सावधानियों का ध्यान देना होगा?
अधिक वजन उठाने, झुकने या झटके वाले कार्यों से बचना होगा। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी तरह की एक्सरसाइज और एक्टिविटी नहीं कर सकते हैं। बेड पर रेस्ट के साथ-साथ धीरे-धीरे हल्की गतिविधियां करना शुरू करें। अचानक से ना करें कुछ भी।
रीढ़ की हड्डी में चोट लगने पर किन बातों का रखें ध्यान?
अगर आपको लगता है कि किसी को रीढ़ की हड्डी में चोट है, तो तुरंत आपातकालीन चिकित्सा सहायता लें। चोट के बाद, पहले पांच दिनों में मरीज की हालत तेजी से बिगड़ सकती है। इसलिए चोट लगने के बाद, तुरंत हॉस्पिटल में जाएं और ध्यान रखें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   19 Jan 2025 3:12 PM IST