फैशन टिप्स: मकर संक्रांति पर दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो, इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन, तारीफ किए बिना लोग रुक नहीं पाएंगे
- धूमधाम से मनाई जाएगी मकर संक्रांति
- इसे खिचड़ी संक्रांति के भी नाम से जाता है जाना
- अच्छे से तैयार होकर मनाएं त्योहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। 14 जनवरी (मंगलवार) को मकर संक्रांति भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस त्योहार को लोग अलग-अलग नामों से जानते हैं। जैसे खिचड़ी संक्रांति, पोंगल और विलक्कू। इस दिन घरों में तिल के लड्डू, तिल की पट्टी और खिचड़ी बनाई जाती है। मकर संक्रांति के दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पतंग उड़ाते हैं और खूब मजे करते हैं। कोई भी त्योहार आता है तो लड़कियां ज्यादा ही उत्साहित रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियों को ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने का मौका मिल जाता है। अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिसे फेस्टिवल पर अच्छे से तैयार होना पसंद है तो आज हम आपके लिए शानदार आउटफिट ऑप्शन्स लेकर आए हैं। जिससे आप काफी सुंदर दिखेंगी। साथ ही, परिवार से लेकर मेहमानों और पड़ोसियों तक सब आपकी तारीफ किए बिना रुक ही नहीं पाएंगे। तो चलिए जानते हैं आप मकर संक्रांति वाले दिन क्या-क्या स्टाइल कर सकती हैं?
लाल साड़ी
पीली साड़ी
हरी साड़ी
व्हाइट कुर्ता सेट
अनारकली सूट सेट पहनें
पतंग डिजाइन वाला शर्ट
गोपी ड्रेस
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   8 Jan 2025 6:31 PM IST