गणेश चतुर्थी स्पेशल: गणेश चतुर्थी पर दिखना चाहती हैं ट्रडिशनल तो, इस तरह की साड़ी करें कैरी

गणेश चतुर्थी पर दिखना चाहती हैं ट्रडिशनल तो, इस तरह की साड़ी करें कैरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर कोई इस दिन का इंंतजार साल भर करता है। इस बार गणेश चतुर्थी यानि बप्पा का जन्मदिन 19 सितंबर को मनाया जाएगा। गणपति चतुर्थी पर कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक सभी अपने घर बप्पा को लेकर आते हैं, जिसके बाद दस दिन के लिए बप्पा की स्थापना की जाती है और पूजा अर्चना की जाती है। वहीं इन 10 दिनों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में लोग दस दिनों तक पांरपरिक रूप से तैयार होकर कार्यक्रमों में जाते हैं। ऐसे में हर महीला चाहती है कि वो सबसे सुंदर और पारंपरिक लगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ साड़ी कलेक्शन दिखाएं जिन्हें कैरी करके आप इस उत्सव में चार चांद लगा सकती हैं।

बनारसी साड़ी




सिल्क साड़ी




रफल साड़ी




बंधनी साड़ी




शिफॉन साड़ी




मराठी साड़ी




डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   12 Sept 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story