क्रिसमस 2024: इस क्रिसमस अपने बच्चों के हाथों बनवाना चाहते हैं प्यारे-प्यारे कार्ड्स, तो इन आइडियाज से ले सकते हैं मदद

इस क्रिसमस अपने बच्चों के हाथों बनवाना चाहते हैं प्यारे-प्यारे कार्ड्स, तो इन आइडियाज से ले सकते हैं मदद
  • क्रिसमस पर बनाएं हैंडमेड कार्ड्स
  • बच्चों के हाथों बनवाएं हैंडमेड कार्ड्स
  • लोगों को देंगे तो हो जाएंगे खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। क्रिसमस आने वाला है। ऐसे में अगर आप लोगों को हैंडमेड गिफ्ट्स देना चाहते हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं हैंडमेड कार्ड्स के प्यारे-प्यारे आईडियाज। इनकी मदद लेकर आप घर पर ही अपने बच्चों के साथ मिलकर कार्ड्स बनवा सकते हैं। बच्चों के हाथ के बने कार्ड्स लोग बहुत प्यार से लेंगे भी और तो और संभालकर भी रखेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि बच्चे ही ज्यादा से ज्यादा काम करें। इससे उनकी क्रिएटिविटी भी बाहर आएगी और उनकी एक्टिविटी भी हो जाएगी।

इन कार्ड्स की ले सकते हैं मदद

पॉप अप कार्ड्स

अगर आप पॉप अप कार्ड्स बनवाना चाहते हैं, तो आप इस आसान से आईडिया की मदद ले सकते हैं। इस तरह के कार्ड्स देखने में भी अच्छे लगते हैं। साथ ही लोगों को खोलने में भी बहुत अच्छा लगता है।

सैंटा क्लॉज का कार्ड

अगर आप बहुत ही प्यारा और सुंदर सा कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप इस कार्ड की मदद ले सकते हैं। इसमें प्यारे से सैंटा क्लॉज भी हैं, जो कि बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इस कार्ड में रेड और व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि क्रिसमस की थीम से भी काफी मेल खाता हुआ नजर आ रहा है।

स्केच कलर से बनाएं कार्ड

बच्चों को स्केच कलर का इस्तेमाल करने में बहुत मजा आता है। तो आप अपने बच्चों की मदद से स्केच कलर का इस्तेमाल करवाकर बहुत ही सुंदर और प्यारा सा कार्ड बनवा सकते हैं।

बीड्स से करें तैयार

आप कार्ड को थोड़ा एक्स्ट्रा सुंदर सजवा सकते हैं। बीड्स से खेलने में बच्चों को बहुत मजा भी आता है। तो आप बीड्स, ड्रॉइंग और कलर की मदद से एक बहुत ही प्यारा और शानदार कार्ड बना सकते हैं।

पेपर कटिंग की मदद से बना कार्ड

आप बच्चों के साथ मिलकर तरह-तरह की डिजाइन में पेपर काट सकते हैं। और उनको एक अलग पेपर पर चिपकाकर सुंदर सा क्रिसमस कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें बच्चों को भी बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।

Created On :   21 Dec 2024 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story